Ayodhya News: रामनगरी अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा को देखते हुए मार्गों का आवाजाही में कुथ बदलाव किए गए है। इस दौरान चौदहकोसी, पंचकोसी परिक्रमा व कार्तिक पूर्णिमा मेला की वजह से अयोध्या रोड पर रुट डायवर्जन करने का फैसला किया गया है। हालांकि, एंबुलेंस, स्कूली वाहन, शव वाहन व फायर सर्विस समेत एमरजेंसी वाहनों को अनुमति के बाद जाने की इजाजत होगी।
आपको बता दें कि सीतापुर की ओर से आने वाले भारी वाहन जो कि संतकबीरनगर, बस्ती, अंबेडकरनगर की ओर जाना है वे भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, टेढ़ीपुलिया चौराहा, कुर्सी रोड की ओर होते हुए बेहटा चौराहा, किसान पथ से निकलकर सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। यह रुट डायवर्जन का फैसला श्रद्धालुओं की उमडने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए किया गया है।
दरअसल, कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन जोकि बाराबंकी या अयोध्या की ओर जाते है उन सभी बाहरी वाहनो की आवाजाही पर प्रतिबंधित लगाया गया है। इस दौरान ये वाहन जुनाबगंज मोड़, मोहनलालगंज कस्बा तिराहा, गोसाईंगंज कस्बा तिराहा, सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
वहीं दूसरी ओर आगरा एक्सप्रेस-वे/हरदोई के साथ-साथ गोरखपुर, बस्ती, महाराजगंज, संतकबीरनगर की ओर आने-जाने वाले भारी वाहन की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाते हुए इन्हें मोहान, जुनाबगंज, मोहनलालगंज से गोसाईंगंज से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की ओर से अपने गंतव्य की ओर जाना होगा।