Ayodhya News: अयोध्या में राम मंदिर के शिखर का निर्माण अक्टूबर में शुरू हो जाएगा। इस दौरान निर्माण शुरू होते ही इससे जुड़ी सभी एजेंसियां इसमें शामिल होंगी।
वहीं दूसरी ओर प्रथम तल पर प्रस्तावित राम दरबार के निर्माण को लेकर भी तैयारी पूरी कर ली गई है। अब जल्द ही राम मंदिर में लोग राम दरबार के दर्शन कर पाएंगे।
दरअसल, अयोध्या में राम मंदिर पूरा करने के लिए तेजी से कम चल रहा है. हालांकि, मंदिर निर्माण में प्रस्तावित समय से करीब दो महीने का समय अधिक लगेगा। राम मंदिर निर्माण समिति की समीक्षा बैठक में इन विषयों पर मंथन किया गया।
इस दौरान मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र और श्रीराम ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय समेत तकनीकी विशेषज्ञों की बैठक में निर्माण संबंधी सभी पहलुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि राम मंदिर का शिखर निर्माण अक्टूबर में शुरू होगा। मंदिर निर्माण शुरू होते समय मंदिर निर्माण के सभी एजेंसियों के विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे।