Site icon UP की बात

AYODHYA NEWS: राम मंदिर के दूसरे तल का निर्माण कार्य हुआ शुरु

AYODHYA NEWS: राम नगरी अयोध्या में मंदिर की शिखर का निर्माण तेजी से हो रहा है। राम मंदिर से भू-तल में रामलला का विग्रह स्थापित है। वहीं मंदिर का प्रथम तल का मिर्माण पूर्ण हो चुका है। हालांकि दूसरे तल के निर्माण का कार्य शुरु कर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें अन्य देवी-देवताओं के मंदिर को बनाने का भी फैसला किया गया है।

जनवरी तक होगा निर्माण कार्य पूरा

आपको बता दें कि राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसके सात ही मंदिर ट्रस्ट की बैठक के दौरान इस बात पर विचार करते हुए यह जानकारी देते हुए बताया कि जनवरी माह तक शिखर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

अन्य देवी-देवताओं के मंदिर का भी होगा निर्माण कार्य

इसके साथ ही एक सप्ताह के भीतर ही इसकी लेयर का काम पूरा कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर इस शिखर का संपूर्ण कार्य मार्च 2025 तक करने की बात कही गई है। वहीं इसमे मंदिर के शिखर निर्माण के साथ -साथ अन्य देवी-देवताओं के मंदिर का भी निर्माण किया जा रहा है।

Exit mobile version