1. हिन्दी समाचार
  2. अयोध्या
  3. AYODHYA NEWS: अयोध्या से जनकपुर को ओर भव्य तरीके से आजमगढ़ तक पहुंची श्री राम की बारात

AYODHYA NEWS: अयोध्या से जनकपुर को ओर भव्य तरीके से आजमगढ़ तक पहुंची श्री राम की बारात

इन दिनों राम नगरी अयोध्या में श्री राम के विवाह को लेकर भव्य तैयारियां चल रही है। वहीं राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह विवाह समारोह पहली बार किया जा रहा है। रामलला की बारात जनकपुरी की ओर जाने के लिए निकल गई है।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
AYODHYA NEWS: अयोध्या से जनकपुर को ओर भव्य तरीके से आजमगढ़ तक पहुंची श्री राम की बारात

AYODHYA NEWS: इन दिनों राम नगरी अयोध्या में श्री राम के विवाह को लेकर भव्य तैयारियां चल रही है। वहीं राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह विवाह समारोह पहली बार किया जा रहा है। रामलला की बारात जनकपुरी की ओर जाने के लिए निकल गई है। वहीं यह बारात अभी आजामगढ़ तक पहुंच चुकी है।

200 बाराती हुए जनकपुर की ओर रवाना

आपको बता दें कि श्री रामजी की बारात इतने भव्य तरीकें से जनकपुर की ओर जाने के लिए रवाना हो गई है कि इसकी शोभा देखते ही बन रही है। वहीं 200 से अधिक बाराती जनकपुर बारात में जाने के लिए शामिल हुए है। धीरे-धीरे यह संखया बढ़ जाएगी। जिस भी किसी मार्ग से रामलला की बारात निकली वहीं पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

देशभर के लोग हुए बारात में शामिल

दरअसल, श्री राम की बारात में जाने के लिए अयोध्या से ही नहीं बल्कि पूरे देशभर के लोग शामिल होकर काफी उत्साहित होते हुए नजर आ रहें है। धीरे-धीरे बारातियों की संख्या बढ़ती हुई भी नजर आ रही है। यह लोगों का अधिक उत्साह राम लला की रामनगरी में विराजमान होने के बाद ही देखा गया है। ऐसा पहली बार ही देखा गया है कि रामलला के विवाहोत्सव में अधिक से अधिक लोग शामिल होकर बारात के लिए जनकपुरी की ओर जा रहें है।

26 से लेकर 6 दिसंबर तक होगा विवाह संपन्न

दरअसल, श्री रामजी की बारात अयोध्या से जनकपुर की ओर 26 नवंबर को रवाना हुई थी, जोकि आज आजमगढ़ तक पहुंच चुकी है। वहीं यह विवाहोत्सव 6 दिसंबर को संपूर्ण हो जाएगा। आजमगढ़ के लोगों ने काफी भावुकता के साथ बारात का भव्य स्वागत किया। वहीं आजमगढ़ पहुंचकर बारातियों ने वहीं पर रात्रि विश्राम किया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...