अयोध्या के राममंदिर में 16 जनवरी से शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है और शुक्रवार 19 जनवरी को आज चौथा दिन है। 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। बता दें कि गुरुवार को रामलला की मूर्ति को गर्भगृह में बने आसन पर रख दिया गया है। कारीगरों द्वारा राम की मूर्ति को आसन पर रखा गया वहीं मूर्ति स्थापित करने में 4 घंटे का समय लगा। बताया गया है कि अब मूर्ति को गंध वास के लिए सुगंधित जल में रखा जाएगा। फिर अनाज, फल और घी में रखा जाएगा।
आज श्रीरामलला का वैदिक मंत्रों के साथ औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास कराया गया। फिर आरणी मंथन के द्वारा कुंड में अग्नि प्रकट की गई। वहीं श्रीरामलला कल यानी 20 जनवरी 2024 को वास्तु शांति कार्यक्रम के बाद सिंहासन पर विराजित होंगे।
श्रद्धालुओं को फ्री में चाय-बिस्किट दिए जा रहे हैं
अयोध्या में दर्शन के लिए हजारों लोग पहुंच रहे हैं। जिसको देखते हुए सेवा भाव करते हुए विश्व हिंदू परिषद ने यहां स्टॉल लगाया है, जिसमें श्रद्धालुओं को फ्री में चाय-बिस्किट बांटे जा रहे हैं।
प्राण प्रतिष्ठा में 54 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा में देश की नामचीन हस्तियों के साथ 54 देशों के 100 प्रतिनिधि भी खास मेहमान होने वाले हैं। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अमेरिका, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, मॉरीशस समेत कई यूरोपीय, अफ्रीकी और बौद्ध देशों के अतिथियों को आमंत्रित किया है।
रामलला का आज का शृंगार
रामलला अपने तीनों भाइयों लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के साथ अस्थाई मंदिर में विराजित हैं। आज उन्हें क्रीम कलर के वस्त्र पहनाए गए हैं। इनका शृंगार दिन के हिसाब से किया जाता है। सोमवार को सफेद, मंगलवार को लाल, बुधवार को हरे, बृहस्पतिवार को पीले, शुक्रवार को क्रीम, शनिवार को नीले और रविवार को पिंक वस्त्र पहनाए जाते हैं।
READ MORE
- राम के अवतार की 4 कहानियां: जिसके कारण लेना पड़ा उन्हें मनुष्य रूप में अवतार
- प्रयागराज से अयोध्या धाम के लिए वोल्बो सेवा प्रारंभ, प्रयागराज से प्रातः साढ़े सात बजे चलेगी यह बस जो सुबह के 11:35 पर अयोध्या पहुंचेगी
- भू-माफियाओं की खैर नहीं, योगी सरकार सख्त
- चौरसिया परिवार खिला रहा रामलला को 102 वर्षों से पान की बीड़ा, 1992 में कर्फ्यू के दौरान भी रामलला को खिलाया पान
- लालकृष्ण आडवाणी जाएंगे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में; पहले शामिल न होने की थी खबर
- RAM AARAHE HAIN: अयोध्या धाम के विघटन से लेकर अयोध्या धाम बनने तक का सफर
- 20 प्वाइंट में समझें कैसे होगा भविष्य में श्री राम मंदिर