1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Azamgarh: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अंतर्गत 1500 जोड़ों का कराया गया विवाह, 2251 विवाह कराने का है लक्ष्य

Azamgarh: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अंतर्गत 1500 जोड़ों का कराया गया विवाह, 2251 विवाह कराने का है लक्ष्य

आजमगढ़ के पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आपको बता दें कि इस आयोजन के तहत उन गरीब लड़के-लड़कियों का विवाह कराने का प्रावधान है जो गरीब हैं और विवाह करने में स्वयं सक्षम नहीं हैं।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Azamgarh: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अंतर्गत 1500 जोड़ों का कराया गया विवाह, 2251 विवाह कराने का है लक्ष्य

आजमगढ़ के पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आपको बता दें कि इस आयोजन के तहत उन गरीब लड़के-लड़कियों का विवाह कराने का प्रावधान है जो गरीब हैं और विवाह करने में स्वयं सक्षम नहीं हैं।

बता दें कि इस कार्यक्रम के तहत 301 जोड़ों ने सामूहिक विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था और सभी जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर अग्नि के सात फेरे लिए और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए उनसे आशीर्वाद भी लिया। ज्ञात हो कि समाज कल्याण विभाग सामूहिक विवाह योजना के तहत से बड़ी संख्या में गरीबों का विवाह कराता रहा है।

हो चुका है 1500 जोड़ों का इस आयोजन के तहत विवाह

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत अब तक 1500 जोड़ों संपन्न कराया जा चुका है। वहीं प्रति जोड़ों पर 51 हजार रुपए खर्च होते हैं। जहाँ लड़की के खाते में 35 हजार रुपए आरटीजीएस के तहत राशि भेजी जाती है। वहीं इस आयोजन के अंतर्गत जोड़ों को 10 हजार मुल्य के बराबर साड़ी और शूट का सेट, चुनरी, दूल्हे को पैन्ट का कपड़ा, चांदी की बिछिया (10 ग्राम से 70 ग्राम), पायल (30 ग्राम से 70 टंच), डिनर का सेट, प्रेशर कूकर, ट्रॉली बैग/बक्शा, जरूरी सामान से भरी श्रृंगारदानी, घड़ी व मिठाई जैसे समान भेंट में प्रदान किया जाता है।

सभी संस्कारों के साथ किया गया विवाह

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत 6,000 रुपए खाने-पीने के साथ, टेन्ट एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाओं पर खर्च होता है। इस कार्यक्रम में सभी ब्लाकों के ग्राम स्तरीय व शहरी स्तरीय जोड़ों के लिए मंडप का निर्माण किया गया था। जहां पूर्ण वैदिक मंत्रोच्चार के उद्घोष के साथ वर-वधु का वैवाहिक संस्कार भी संपन्न कराया गया।

वहीं आजमगढ़ के जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि उनके इस आयोजन के तहत 301 जोड़े का लक्ष्य था और विवाह के समय इन सभी जोड़ों की उपस्थिति रही है। इस वित्तीय वर्ष में इससे पहले भी 1200 जोड़ों का तीन समूहों में सामूहिक विवाह पूरा हो चुका है। वहीं इस बार कुल 2251 जोड़ों के शादी कराने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें अभी तक 1500 जोड़ों की शादी हो चुकी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...