1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mau: अवैध निर्माण को लेकर तमसा नदी के किनारे, फिर चला बाबा का बुलडोजर

Mau: अवैध निर्माण को लेकर तमसा नदी के किनारे, फिर चला बाबा का बुलडोजर

Mau News: जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के दिशा निर्देश के क्रम में तमसा नदी के किनारे हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार संबंधित अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं। इसी क्रम में लगभग 10 अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Mau: अवैध निर्माण को लेकर तमसा नदी के किनारे, फिर चला बाबा का बुलडोजर

Mau News: जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के दिशा निर्देश के क्रम में तमसा नदी के किनारे हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार संबंधित अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं। इसी क्रम में लगभग 10 अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

मऊ में तमसा नदी के किनारे हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में कार्रवाई का काम किया जा रहा है। उन्होंने मीडिया के लोगों को बताया कि कल अधिक संख्या में अतिक्रमण हटाने के काम किया जाना है। ज्ञात हो कि तमसा नदी पर अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। वहीं जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश सिटी मजिस्ट्रेट को दिए थे।

इसके बाद प्रतिदिन अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई कर रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि तमसा नदी को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए समस्त अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। और जब तक समस्त अवैध निर्माण नहीं हट जाते, तब तक अतिक्रमण के खिलाफ हमारी कार्यवाही जारी रहेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...