Mau News: जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के दिशा निर्देश के क्रम में तमसा नदी के किनारे हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार संबंधित अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं। इसी क्रम में लगभग 10 अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
मऊ में तमसा नदी के किनारे हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में कार्रवाई का काम किया जा रहा है। उन्होंने मीडिया के लोगों को बताया कि कल अधिक संख्या में अतिक्रमण हटाने के काम किया जाना है। ज्ञात हो कि तमसा नदी पर अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। वहीं जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश सिटी मजिस्ट्रेट को दिए थे।
इसके बाद प्रतिदिन अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई कर रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि तमसा नदी को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए समस्त अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। और जब तक समस्त अवैध निर्माण नहीं हट जाते, तब तक अतिक्रमण के खिलाफ हमारी कार्यवाही जारी रहेगी।