अयोध्या में राम मंदिर और हनुमानगढ़ी को जोड़ने वाले बजरंग पथ का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है। 290 मीटर लंबे इस संपर्क मार्ग का 45 फीसदी काम अब तक पूरा हो चुका है। इस पथ के बनने से रामलला के दर्शन के बाद श्रद्धालु सीधे हनुमंतलला तक बिना किसी अतिरिक्त दूरी तय किए पहुंच सकेंगे।
भक्ति का नया मार्ग: बजरंग पथ
- दूरी: 290 मीटर
- चौड़ाई: 7 मीटर
- स्थिति: 45% कार्य पूर्ण
- संयोजन: श्रीराम जन्मभूमि पथ और भक्तिपथ से जुड़ेगा
- फायदा: रामलला दर्शन के बाद सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचने की सुविधा
लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन एसबी सिंह के अनुसार, बजरंग पथ हनुमानगढ़ी के निकास द्वार से रामजन्मभूमि पथ तक बनाया जा रहा है। अभी 140 मीटर तक का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि 150 मीटर भूमि विवाद के चलते रुका हुआ है।
हनुमानगढ़ी: आस्था का अहम केंद्र
- अयोध्या में मान्यता है कि हनुमानगढ़ी के दर्शन के बिना तीर्थयात्रा अधूरी मानी जाती है।
- हर दिन यहां 1 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचते हैं, जबकि राम मंदिर में 70-80 हजार श्रद्धालु आते हैं।
- पर्व-त्योहारों पर यह संख्या कई गुना बढ़ जाती है। ऐसे में बजरंग पथ से श्रद्धालुओं की भीड़ प्रबंधन में राहत मिलेगी।
भूमि विवाद बना बाधा
- बचे हुए 150 मीटर हिस्से में कई नागा-साधुओं के आश्रम और आवास हैं।
- प्रशासन भूमि विवाद का समाधान निकालने में जुटा है।
- जैसे ही ज़मीन मिलती है, निर्माण 1 माह में पूरा कर लिया जाएगा।