Site icon UP की बात

Ayodhya News: रामलला से हनुमानगढ़ी को जोड़ेगा ‘बजरंग पथ’, 290 मीटर लंबे मार्ग का 45% कार्य पूर्ण

अयोध्या में राम मंदिर और हनुमानगढ़ी को जोड़ने वाले बजरंग पथ का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है। 290 मीटर लंबे इस संपर्क मार्ग का 45 फीसदी काम अब तक पूरा हो चुका है। इस पथ के बनने से रामलला के दर्शन के बाद श्रद्धालु सीधे हनुमंतलला तक बिना किसी अतिरिक्त दूरी तय किए पहुंच सकेंगे।

भक्ति का नया मार्ग: बजरंग पथ

लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन एसबी सिंह के अनुसार, बजरंग पथ हनुमानगढ़ी के निकास द्वार से रामजन्मभूमि पथ तक बनाया जा रहा है। अभी 140 मीटर तक का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि 150 मीटर भूमि विवाद के चलते रुका हुआ है।

हनुमानगढ़ी: आस्था का अहम केंद्र

भूमि विवाद बना बाधा

Exit mobile version