1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ballia: यूपी पुलिस परीक्षा को लेकर डीएम ने की बैठक, सेक्टर मजिस्ट्रेटों को कुशलतापूर्वक परीक्षा कराने का निर्देश

Ballia: यूपी पुलिस परीक्षा को लेकर डीएम ने की बैठक, सेक्टर मजिस्ट्रेटों को कुशलतापूर्वक परीक्षा कराने का निर्देश

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कंडक्ट किए जा रहे पुलिस भर्ती की परीक्षा को संपूर्ण कराने के लिए डीएम रविंद्र कुमार ने बैठक की है। जिसमें उन्होंने सभी जोनल,स्टेटिक, अतिरिक्त स्टेटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक व सहायक केंद्र के व्यवस्थापकों को ये निर्देश दिए कि परीक्षा के जो नियम व शर्तें हैं,उन्हीं के अनुरूप परीक्षा कराई जाए। ऐसे में उन्होंने कड़क शब्दों में कहा है कि छोटी सी गलती भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Ballia: यूपी पुलिस परीक्षा को लेकर डीएम ने की बैठक, सेक्टर मजिस्ट्रेटों को कुशलतापूर्वक परीक्षा कराने का निर्देश

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कंडक्ट किए जा रहे पुलिस भर्ती की परीक्षा को संपूर्ण कराने के लिए डीएम रविंद्र कुमार ने बैठक की है। जिसमें उन्होंने सभी जोनल,स्टेटिक, अतिरिक्त स्टेटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक व सहायक केंद्र के व्यवस्थापकों को ये निर्देश दिए कि परीक्षा के जो नियम व शर्तें हैं,उन्हीं के अनुरूप परीक्षा कराई जाए। ऐसे में उन्होंने कड़क शब्दों में कहा है कि छोटी सी गलती भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

परीक्षा में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई

डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि परीक्षा से संबंधित सभी अधिकारियों के विभागों के बारे में बोर्ड द्वारा, बुकलेट में सभी अनिवार्य दिशा निर्देश दिया जा चुका है जिसे सभी लोग आने से पहले अवश्य पढ़ लें। ऐसे में उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि परीक्षा में छोटी सी भी त्रुति बर्दाश्त नहीं की जाएगी, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित होगी। वहीं स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों को होने वाली परीक्षा पर अपनी पैनी निगाहें रखने का निर्देश दिया है।

यहां RO-ARO की होने वाले बैठक का कुशलतापूर्वक संपन्न होने पर पुलिस भर्ती, बोर्ड परीक्षा और फिर पीसीएस की परीक्षा होनी है। परीक्षा को बिना किसी गड़बड़ी के करवाना संवेदनशील व महत्वपूर्ण कार्य होता है। इसलिए सभी स्टेटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक व केन्द्र सहायक पहले ही यह समझ लें कि किसी भी स्तर पर कोई कमी न रह जाए। इसी के साथ परीक्षा कमरों के दोनों तरफ से सीसीटीवी कैमरा, डिस्प्ले बोर्ड, वाइस रिकार्डिंग व वेबकॉस्टिंग की व्यवस्था को सही रूप से करने का निर्देश दिया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...