Ballia News: आज बलिया जिले का स्थापना दिवस है। इस दौरान 28 अक्टूबर से एक नवंबर तक बलिया में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने रविवार को पीडब्ल्यूडी के निरीक्षण भवन में प्रेसवार्ता की। और बलिया महोत्सव की रूपरेखा के बारे में सभी से विस्तार पूर्वक चर्चा भी की।
आपको बता दें कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बलिया महोत्सव की तैयारियों लेकर निरंतर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। परिवहन मंत्री को जहां पर भी कमी मिली, उसे दूर करने के निर्देश भी दिए गए।इसके साथ ही पुलिस लाइन के मैदान में उन्होंने मंच से लेकर लोगों के आने-जाने वाले मार्गों की व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार पूर्वक अधिकारियों से जानकारी ली। ताकि कार्यक्रम में आने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने चाहिए।
दरअसल, बलिया महोत्सव में पहला आयोजन 28 अक्टूबर को प्रारंभ होगा। इस दौरान सुबह छह बजे से 42.195 किमी की बाबू मैनेजर सिंह फुल मैराथन के रूप में होगी। इस दौड़ में सात सौ से अधिक धावक हिस्सा ले रहे हैं। कई दौड में कई धावक विदेशों से भी शामिल हो रहे है। इसके अलावा हाफ मैराथन और दस और पांच किमी की दौड़ प्रतियोगिता भी आयोजित होगी।