Site icon UP की बात

Balrampur News: बलरामपुर को मिली विकास की नई रफ्तार, पाटेश्वरी धाम कॉरिडोर, आरओबी और मुख्य सड़क चौड़ीकरण परियोजना को मिली मंजूरी

उत्तर प्रदेश के आकांक्षात्मक जनपदों में शामिल बलरामपुर अब तेज़ी से विकास की ओर बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जनपद को तीन अहम विकास परियोजनाओं की सौगात मिली है, जिनमें मां पाटेश्वरी देवीपाटन धाम कॉरिडोर, रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) और मुख्य सड़क चौड़ीकरण जैसी परियोजनाएं शामिल हैं।

यह परियोजनाएं न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देंगी, बल्कि स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं में भी सुधार लाएंगी।

1. मां पाटेश्वरी देवीपाटन धाम कॉरिडोर निर्माण को मिली मंजूरी, भूमि खरीद प्रक्रिया शुरू

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता में शामिल पाटेश्वरी देवी धाम कॉरिडोर परियोजना के तहत भूमि खरीद के लिए पहली किस्त के रूप में 5 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं।

परियोजना के अंतर्गत कुल 26.48 करोड़ रुपये से अधिक की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। भूमि क्रय के लिए 119 गाटाधारकों से सहमति ली जा रही है और प्रक्रिया जल्द ही पूर्ण कर ली जाएगी। यह कॉरिडोर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और मंदिर क्षेत्र की भव्यता को नया स्वरूप देने में सहायक सिद्ध होगा।

2. कलश चौराहा से हरैया चौराहा तक ROB निर्माण को मिली स्वीकृति

श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को सुगम यातायात सुविधा प्रदान करने के लिए कलश चौराहा से हरैया चौराहा के बीच रेलवे क्रॉसिंग पर दो लेन ROB (रेलवे ओवर ब्रिज) के निर्माण को भी सरकार से मंजूरी मिल गई है।

इस परियोजना के लिए कुल 99.69 करोड़ रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पहली किस्त के रूप में 34.89 करोड़ रुपये की धनराशि सेतु निगम बाराबंकी को उपलब्ध कराई गई है। इसके निर्माण से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी।

3. मंदिर मार्ग से चीनी मिल तक 5.225 किमी सड़क का चौड़ीकरण होगा

तीसरी महत्वपूर्ण परियोजना के तहत मां पाटेश्वरी देवी मंदिर के मुख्य द्वार से बलरामपुर चीनी मिल मार्ग तक कुल 5.225 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जाएगा।

इस परियोजना के लिए 51.33 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। इसके अंतर्गत प्रथम किस्त के रूप में 2.52 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है। इस सड़क के चौड़ीकरण से न केवल श्रद्धालुओं बल्कि आमजन के लिए भी बेहतर आवागमन सुनिश्चित होगा।

Exit mobile version