Site icon UP की बात

Cm News: सीएम योगी के हाथ से हटी पट्टी, डॉक्टर के संबंध में बताई ये बात

सीएम योगी ने अपने हाथ ठीक होने के संबंध में लखनऊ में डॉक्टरों से बात करते हुए गोरखपुर के डॉक्टर के संबंध में कहा कि- पिछले हफ्ते मै गोरखपुर गया था। वहीं एक परिचित डॉक्टर मुझसे मिलने आए। मेरे हाथ में एक पट्‌टी बंधी देखकर उन्होंने मुझसे पूछा- क्या हो गया?

मैंने उसने कहा कि बड़े-बड़े डॉक्टरों को इसे दिखाया है, लेकिन आराम नहीं मिला। इस पर उन्होंने कहा- मैं इसे ठीक कर दूंगा। हमने उनसे खर्च पूछा तो बोले सही होने के बदले एक सेल्फी लूंगा। वो जेब में इंजेक्शन भी लेकर आए थे।

मैंने कहा- इंजेक्शन नहीं लगवाऊंगा। फिर उन्होंने बिना इंजेक्शन लगाए आधे मिनट में मेरा हाथ ठीक कर दिया। उन्होंने कहा- बेवजह ऑपरेशन के चक्कर में पड़ते। फिर 6 महीने बाद समस्या हो जाती। वो एलोपैथी के डॉक्टर थे, लेकिन उन्होंने अपने अनुभव से हाथ ठीक कर दिया।

सीएम योगी लखनऊ के लोहिया संस्थान के चौथे स्थापना दिवस समारोह में बोल रहे थे। सीएम ने 10 डॉक्टरों को सम्मानित किया। कहा- डॉक्टरों को संवेदनशील होना बेहद जरूरी है। क्योंकि यह संभव नहीं है कि एक ही मर्ज पर एक ही दवा फायदा नहीं करती। इसके लिए रिसर्च और स्टडी की जरूरत है।

सीएम की बड़ी बातें पढ़िए…

1- लोहिया संस्थान पूर्वी यूपी का गेटवे

2- सफलता के दो रास्ते, एक समस्या, दूसरा समाधान

3- हम किसी का चेहरा नहीं देखते… अगर सिस्टम से काम किया जाए तो बेहतरीन परिणाम आ सकते हैं।

4- अच्छा करेंगे तो अच्छे परिणाम आएंगे

Exit mobile version