बरेली में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय को लेकर कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि, इस सत्र का शिक्षण कार्य समय से शुरू हो सके इसके लिए कार्य में तेजी लाई जाए ऐसे में उन्होंने अन्य निर्माण कार्यों पर चल रहे ढीलापन को लेकर भी फटकार लगाई है।
उत्तर प्रदेश में पहले स्थान पर बरेली जिला
जनवरी 2024 की रैंकिंग में प्रदेश में बरेली पहले स्थान पर तथा पीलीभीत जिला चौथे स्थान में रहा है। वहीं कमिश्नर ने बरेली व पीलीभीत के जिलाधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि जल्द ही बचे हुए कार्यों को भी पूरा किया जाए। इसी के साथ जनपद बदायूं व शाहजहांपुर के संबंधित अधिकारियों को उनके जिले की रैंकिंग सुधारने के लिए जरूरी निर्देश और उपाय बताए।
चल रहे निर्माण को लेकर माँगी थी रिपोर्ट
बता दें कि अटल आवासीय विद्यालय के चल रहे निर्माण कार्य की जांच के समय यहाँ पर चल रही निर्माण प्रक्रिया धीमी मिली थी जिससे कमिश्नर नराज हो गई थी। जिसके चलते अधिकारियों को निर्देश देते हुए मिस्त्री एवं लेवर की संख्या में वृद्धि करके और फिर साप्ताहिक प्लान तैयार करके, विभिन्न कार्यों के लिए टीम बनाकर इस निर्माण कार्य को 31 मार्च 2024 तक पूरा कराने की डेडलाइन संबंधित अधिकारियों को दे दी है। ताकि आने वाले सत्र में बच्चों का प्रवेश बिना समय गवाएं हो सके। इसी के साथ कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि यदि ठेकेदार किसी भी तरह की चूक करते हुए पाया जाए या मजदूरों के साथ सही व्यवहार नहीं हो तो संबंधित व्यक्ति या अधिकारी पर त्वरित सख्त कार्यवाही कानून के अंतर्गत की जाए।
गौशालाओं की भी की समीक्षा
बनाए जा रहे गौशालाओं की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने अपर निदेशक पशुपालन को निर्देश देते हुए कहा कि जो गौशालाएं अभी निर्माणाधीन हैं उनका जल्द से जल्द काम करवाया जाए ताकि अवारा रूप से या छूटे हुए पशुओं को रहने के लिए आश्रय मिल सके। वहीं नंदी बाबा के लिये अलग से गौशालाएं बनाए जाने का काम किया जा रहा है। इसी के साथ यह भी निर्देश दिया गया है कि पशुओं के लिए चारा, हरी घास, पानी पीने के लिए व्यवस्था, रहने के लिए पूर्ण जगह, ठण्ड-गर्मी और बरसात के लिए भी पूरी सुविधा करने का आदेश भी दिया है। वहीं कमिश्नर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई हर घर नल योजना की समीक्षा की और ओवर हेड टैंक के निर्माण कार्य में हो रही लापरवाही को लेकर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और उसे जल्द से जल्द ठीक करने के कढ़े निर्देश दिए हैं।