Site icon UP की बात

Bareilly weather: बरेली के तापमान में 2 डिग्री गिरावट, 4 जून के बूंदा-बांदी के आसार

Bareilly's temperature drops by 2 degrees, drizzle expected on June 4

Bareilly's temperature drops by 2 degrees, drizzle expected on June 4

बरेली में आज पिछले दिनों के मुकाबले आज तापमान में कमी देखने को मिली है। जिसका एक कारण रविवार रात में आसमान में बादल का छाए रहना भी है। जो कि सोमवार सुबह तक आमसान में रहा और फिर धूप खिली। रविवार से पहले शनिवार को भी बादल आसमान में रहे थे और बीच-बीच में हवा के झोंके भी चले।

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बरेली का सुबह का तापमान 27 डिग्री रहा तो वहीं दिन में अधिकतम तापमान 41 डिग्री होने की संभावना है। जबकि यहां हवा का वेग करीब 14 किमी प्रति घंटा है। ऐसे में बरेली के लोगों को आज हीटवेव से छुटकारा मिल सकता है।

4 जून से मौसम फिर बदलेगा करवट

जून के पहले सप्ताह में लोगों को गर्मी से कुछ राहत है लेकिन मई महीने में बरेली और आसपास के जिलों में लोगों को हीट वेव का सामना करना पड़ा। जिससे कई लोगों को जान से भी हाथ धोना पड़ा तो कई अस्पताल में अभी भी भर्ती हैं। फिलाहल मौसम विभाग ने 2 जून को बरेली में 3 से 4 मिमी बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन केवल बादल ही छाए रहे बारिश नहीं हुई। हां, बादल छाए रहने से लोगों को राहत जरूर मिली और अब मौसम विभाग ने कहा है कि 4 और 5 जून को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

हीट वेव का कहर 15 अप्रैल से हो गया था शुरू

बरेली में 15 अप्रैल से हीट वेव का प्रभाव लोगों पर पड़ना शुरू हो गया था। आज सुबह न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहा। मौसम विभाग के अनुसार बरेली मंडल के बरेली, बदायूं और पीलीभीत जिलों में कल से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। सुबह आसमान में बादल रहे और फिर धूप खिली।

15 अप्रैल के बाद पारा आज 43 से नीचे

मौसम विभाग के दिए सूचना के अनुसार 15 अप्रैल से लगातार तापमान 40 डिग्री के पार रहा है जिससे हवाएं गर्म रही हैं। सुबह के समय ही तापमान 28 डिग्री पहुंच जा रहा है, तो वहीं दोपहर चढ़ते ही तापमान 43 से 44 डिग्री तक पहुंच जा रहा है। लेकिन आज लगभग 15 दिन बाद पहली बार तापमान 43 डिग्री के नीचे रहा है जिससे लोगों को लू से राहत मिली है।

हीट वेव को लेकर प्रशासन अलर्ट

बरेली में हीट वेव के खतरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। जिला अधिकारी रविंद्र कुमार लगातार इससे बचाव के लिए निर्देश दे रहे हैं। हीट वेव की स्थिति शरीर की कार्य प्रणाली पर प्रभाव डालती है। हीट वेव से प्रभावित व्यक्ति की मौत होने की भी संभावना भी होती है। ऐसे में इससे जुड़ी चेतावनी के नजरअंदाज बिल्कुल न करें।

आप ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। कोशिश करें कि सूरज की किरणों से सीधे संपर्क में न आएं। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार लगातार यह गाइडलाइन जारी कर रहे हैं कि लू और भीषण गर्मी में दोपहर के समय कम से कम बाहर निकलें और शरीर में पानी की कमी न होने दें।

Exit mobile version