प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियों के बीच महामंडलेश्वर और नागा साधु बनने की प्रक्रिया सुर्खियों में है। इस बार अखाड़ों ने सख्त नियमों का पालन करते हुए 12 महामंडलेश्वर और 92 नागा साधु बनने के आवेदनों को अस्वीकार कर दिया। अखाड़ों के लिए अनुशासन, सच्चाई और सनातन धर्म के प्रति पूर्ण समर्पण सबसे महत्वपूर्ण मानदंड हैं।
महामंडलेश्वर और नागा साधु बनने के लिए अखाड़ों में कड़ी प्रक्रिया का पालन किया जाता है। इसमें व्यक्ति के जीवन की सच्चाई, अनुशासन और सनातन धर्म के प्रति समर्पण का परीक्षण होता है। यदि कोई इन कसौटियों पर खरा नहीं उतरता, तो उनका आवेदन रद्द कर दिया जाता है। इस बार जूना अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा, आवाहन अखाड़ा और बड़ा निरंजनी अखाड़ा ने कई आवेदकों को नियमों का उल्लंघन करने के कारण अस्वीकृत कर दिया।
महामंडलेश्वर और नागा साधु बनने के लिए तीन चरणों की कड़ी प्रक्रिया होती है। महामंडलेश्वर बनने के लिए संन्यासी जीवन का पालन आवश्यक है, जबकि नागा साधु बनने के लिए व्यक्ति को वैराग्य का संकल्प लेना होता है। इस प्रक्रिया में जिलेदार द्वारा आवेदकों की जांच की जाती है। उनकी रिपोर्ट पंच परमेश्वर और सभापति तक पहुंचाई जाती है। इसके बाद, महात्माओं द्वारा तथ्यों की अंतिम जांच की जाती है।
मकर संक्रांति से वसंत पंचमी तक चलने वाली इस प्रक्रिया में अब तक विभिन्न अखाड़ों में 30 महामंडलेश्वर और 3500 नागा साधुओं को दीक्षा दी जा चुकी है। वसंत पंचमी तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
इस बार निरंजनी अखाड़े ने 6, जूना अखाड़े ने 4 और आवाहन अखाड़े ने 2 महामंडलेश्वर पद के आवेदनों को खारिज कर दिया। इसके साथ ही नागा साधु बनने के लिए आए 92 आवेदनों को भी अस्वीकार कर दिया गया। आवेदनों को खारिज करने का कारण उनकी छवि का धर्म और परंपराओं के विपरीत होना बताया गया।
महामंडलेश्वर और नागा साधु बनना एक कठिन और अनुशासनपूर्ण यात्रा है। यह केवल उन्हीं को प्राप्त होती है, जो अपने जीवन को धर्म और सनातन परंपरा के लिए समर्पित करते हैं। महाकुंभ के दौरान इन साधुओं का समाज और धर्म में विशेष महत्व होता है, और इसी कारण अखाड़े इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करते।