1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Sisamau News: उपचुनाव से पहले सीसामऊ की जनता को सीएम योगी देंगे विकास कार्यों की सौगात, GIC मैदान में सभा प्रस्तावित

Sisamau News: उपचुनाव से पहले सीसामऊ की जनता को सीएम योगी देंगे विकास कार्यों की सौगात, GIC मैदान में सभा प्रस्तावित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 अगस्त को शहरवासियों को कई सौगात देंगे। उनकी सभा सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के जीआईसी मैदान में हो सकती है। प्रशासन ने इसकी तैयारियां तेज कर दी हैं। हर विभाग के रुके हुए विकास कामों का मुख्यमंत्री लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। वह एक घंटे तक शहर में रहेंगे।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Sisamau News: उपचुनाव से पहले सीसामऊ की जनता को सीएम योगी देंगे विकास कार्यों की सौगात, GIC मैदान में सभा प्रस्तावित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 अगस्त को शहरवासियों को कई सौगात देंगे। उनकी सभा सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के जीआईसी मैदान में हो सकती है। प्रशासन ने इसकी तैयारियां तेज कर दी हैं। हर विभाग के रुके हुए विकास कामों का मुख्यमंत्री लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। वह एक घंटे तक शहर में रहेंगे।

जनसभा को लेकर तैयारियां हुईं तेज

सीसामऊ विधानसभा के उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी जोर-शोर से तैयारी कर रही है। अब 29 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर आ रहे हैं। उनके आगमन पर जनसभा की तैयारी हो रही है। इसमे लोकार्पण और शिलान्यास भी होंगे। मुख्यमंत्री करीब एक घंटे तक शहर में रहकर शहरवासियों को करोड़ों की सौगात देंगे।

39 करोड़ की दे सकते हैं सौगात

मुख्यमंत्री के आगमन पर नगर निगम, केडीए, केस्को, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी समेत एक दर्जन विभागों के विकास कामों के पत्थरों को लगाया जाएगा। इसका मुख्यंमत्री लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री 38.80 करोड़ की 12 योजनाओं की सौगात दे सकते हैं।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया, अभी तक सीएम का कार्यक्रम नहीं आया है। उनके आने की सूचना है, इसलिए तैयारी की जा रही है। हर विभाग के रुके हुए विकास कामों का लोकार्पण व शिलान्यास कराया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...