उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे आत्मविश्वास, धैर्य और मेहनत के साथ परीक्षा में सम्मिलित हों।
मुख्यमंत्री ने परीक्षा को एक महोत्सव की संज्ञा दी और छात्रों से आग्रह किया कि वे इसे अपनी नियमित दिनचर्या का हिस्सा मानकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। उन्होंने यह भी कहा कि कठिन परिश्रम और सकारात्मक सोच के साथ सफलता निश्चित रूप से प्राप्त होगी।
उन्होंने माता सरस्वती से प्रार्थना करते हुए कहा कि उनकी कृपा सभी विद्यार्थियों पर बनी रहे और वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल हों। मुख्यमंत्री ने सभी अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अनेक मंगलकामनाएं दी।