1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News: योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में 11 आईपीएस अफसरों का तबादला

Lucknow News: योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में 11 आईपीएस अफसरों का तबादला

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देर रात 11 IPS अफसर का ट्रांसफर कर दिया है। इन अफसरों में लखनऊ और प्रयागराज के कमिश्नर भी सम्मिलित हैं। जिसमें अमरेंद्र कुमार सेंगर को लखनऊ से पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। वहीं, प्रयागराज में अभी पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति नहीं हुई है। लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबीसी सिरड़कर को लखनऊ जोन का एडीजी कार्यभार दिया गया है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Lucknow News: योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में 11 आईपीएस अफसरों का तबादला

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देर रात 11 IPS अफसर का ट्रांसफर कर दिया है। इन अफसरों में लखनऊ और प्रयागराज के कमिश्नर भी सम्मिलित हैं। जिसमें अमरेंद्र कुमार सेंगर को लखनऊ से पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। वहीं, प्रयागराज में अभी पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति नहीं हुई है। लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबीसी सिरड़कर को लखनऊ जोन का एडीजी कार्यभार दिया गया है।

देर रात सरकार ने किए तबादले

यूपी सरकार ने 21 जून की देर रात सीनियर आईपीएस का ट्रांसफर कर दिया। जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन से प्रेमचंद मीणा को अपर पुलिस महानिदेशक और सीएमडी पुलिस आवास निगम का कार्यभार सौंपा गया है। एसबी शिरडकर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन का चार्ज दिया गया है।

विनोद कुमार सिंह को, अपर प्रतीक्षारत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ जो कि केंद्रीय प्रति नियुक्ति से वापस आए हैं को अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम उत्तर प्रदेश का चार्ज दिया गया है। बता दें कि प्रकाश डी अभी तक अपर पुलिस महानिदेशक/सीएमडी पुलिस आवास निगम के पद पर तैनात थे और उनको अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश का प्रभार दिया गया है। जय नारायण सिंह जो कि अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे में थे को उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी सीतापुर भेजा गया है।

वही एलवी एंटोनी देव कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक विशेष सुरक्षा उत्तर प्रदेश से, अपर पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी का चार्ज दिया गया है। अमरेंद्र कुमार सेंगर को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन से लखनऊ पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ बनाया गया है।

Big action by Yogi government, transfer of 11 IPS officers in UP

रघुवीर लाल को अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेशक विशेष सुरक्षा बल उत्तर प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। के. सत्यनारायण अपर पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी के पद पर पहले तैनात थे। उनको अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं, बीडी पाल्सन जो कि अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा में कार्यरत थे को उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश के पद पर ट्रांसफर किया गया है। प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा को अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, का कार्यभार सौंपा गया है।

बता दें कि लखनऊ पुलिस कमिश्नर बनाए गए आईपीएस अमरेंद्र कुमार सेंगर 1995 बैच के अफसर हैं। अमरेंद्र सेंगर पूर्व में राजनाथ सिंह जब गृहमंत्री थे तो उनके OSD के रूप में कार्य कर चुके हैं। इसके साथ ही एनडीआरएफ में आईजी के पद पर भी वर्ष 2023 तक वे तैनात रहे हैं।

संक्षेप में इन 11 IPS अफसरों का हुआ तबादला

  • लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर हटाए गए।
  • लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिराडकर हटाए गए।
  • अमरेंद्र कुमार सेंगर लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर बने।
  • एसबी शिराडकर को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन का कार्यभार सौंपा गया।
  • रमित शर्मा अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बनाए गए
  • प्रेमचंद मीना लखनऊ से एडीजी पुलिस आवास निगम बने।
  • विनोद कुमार सिंह को एडीजी साइबर क्राइम का कार्यभार सौंपा गया।
  • प्रकाश डी को रेलवे का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया।
  • जय नारायन सिंह एडीजी पीटीसी सीतापुर बनाए गया।
  • एलवी एंटनी देव को एडीजी सीबीसीआईडी बनाया गया।
  • रघुवीर लाल को एडीजी सुरक्षा के साथ ADG एसएसएफ।
  • के. सत्यनारायण अपर पुलिस महानिदेशक यातायात बने।
  • बीडी पॉल्सन अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण बनाए गए।
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...