उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देर रात 11 IPS अफसर का ट्रांसफर कर दिया है। इन अफसरों में लखनऊ और प्रयागराज के कमिश्नर भी सम्मिलित हैं। जिसमें अमरेंद्र कुमार सेंगर को लखनऊ से पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। वहीं, प्रयागराज में अभी पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति नहीं हुई है। लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबीसी सिरड़कर को लखनऊ जोन का एडीजी कार्यभार दिया गया है।
यूपी सरकार ने 21 जून की देर रात सीनियर आईपीएस का ट्रांसफर कर दिया। जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन से प्रेमचंद मीणा को अपर पुलिस महानिदेशक और सीएमडी पुलिस आवास निगम का कार्यभार सौंपा गया है। एसबी शिरडकर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन का चार्ज दिया गया है।
विनोद कुमार सिंह को, अपर प्रतीक्षारत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ जो कि केंद्रीय प्रति नियुक्ति से वापस आए हैं को अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम उत्तर प्रदेश का चार्ज दिया गया है। बता दें कि प्रकाश डी अभी तक अपर पुलिस महानिदेशक/सीएमडी पुलिस आवास निगम के पद पर तैनात थे और उनको अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश का प्रभार दिया गया है। जय नारायण सिंह जो कि अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे में थे को उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी सीतापुर भेजा गया है।
वही एलवी एंटोनी देव कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक विशेष सुरक्षा उत्तर प्रदेश से, अपर पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी का चार्ज दिया गया है। अमरेंद्र कुमार सेंगर को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन से लखनऊ पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ बनाया गया है।
रघुवीर लाल को अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेशक विशेष सुरक्षा बल उत्तर प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। के. सत्यनारायण अपर पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी के पद पर पहले तैनात थे। उनको अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं, बीडी पाल्सन जो कि अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा में कार्यरत थे को उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश के पद पर ट्रांसफर किया गया है। प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा को अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, का कार्यभार सौंपा गया है।
बता दें कि लखनऊ पुलिस कमिश्नर बनाए गए आईपीएस अमरेंद्र कुमार सेंगर 1995 बैच के अफसर हैं। अमरेंद्र सेंगर पूर्व में राजनाथ सिंह जब गृहमंत्री थे तो उनके OSD के रूप में कार्य कर चुके हैं। इसके साथ ही एनडीआरएफ में आईजी के पद पर भी वर्ष 2023 तक वे तैनात रहे हैं।