Site icon UP की बात

Lucknow News: यूपी ब्यूरोक्रेसी में हुआ बड़ा बदलाव, मनोज कुमार सिंह बने मुख्य सचिव

Big change in UP bureaucracy, Manoj Kumar Singh becomes Chief Secretary

Big change in UP bureaucracy, Manoj Kumar Singh becomes Chief Secretary

Bureaucracy News: उत्तर प्रदेश ब्यूरोक्रेसी में बहुत बड़ा बदलाव हुआ जिसमें मुख्य सचिव दुर्गा शंकर शुक्ला की सेवानिवृत्ति हुई तो वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के 1988 बैच के सीनियर अफसर को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया। वहीं नवनिर्वाचित मुख्य सचिव ने मीडिया के सवालों जवाब देते हुए सरकार की उपलब्धियां के साथ-साथ आगे आने वाली प्राथमिकताओं को भी बताया।

यह अवसर मेरे लिए बहुत बड़ा

उन्होंने कहा कि मैं इसे एक बहुत ही बड़े अवसर के रूप में देखता हूं और यह एक मौका है हमारे पास। हम लोगों के साथ काम करने वाले अधिकारियों की टीम है। मुख्यमंत्री जी के दिशा निर्देशन में प्रदेश की 24 करोड़ जनता की बेहतरी के लिए जो भी काम हो सकता है वह बहुत तेजी से किया है। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 लाख करोड़ तक के इन्वेस्टमेंट के लिए वहां पर शिलान्यास किया गया और यह देश में कहीं भी इतनी बड़ी धनराशि का एक साथ शिलान्यास है।

सीएम के दिशा-निर्देश से काफी काम हुआ

अब हम लोगों के सामने यह एक अपॉर्चुनिटी है कि हम कैसे सभी जो प्रोस्पेक्टिव इन्वेस्टर हैं उन्हें सहूलियत दे सके। वहीं दूसरी ओर जो मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का एक कंट्रीब्यूशन हमें अपने स्टेट के जीडीपी में बढ़ता है उसमें एक खास मदद मिल सके। 2019 में मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशन में काफी काम हुआ था और दुनिया उसे याद करती है।

2025- कुंभ मेले में आए श्रद्धालिओं को ज्यादा-से-ज्यादा सुविधाएं देने का प्रयास

हम लोग का यह प्रयास होगा कि जो 2025 में जो कुंभ होने वाला है। उसमें जो भी श्रद्धालु आने वाले हैं उनको और अधिक बेहतर सुविधा देने के लिए पूरा प्रयास होगा। जब सभी विभाग पूरी कॉर्डिनेशन के साथ कार्य करेंगे तभी मुख्यमंत्री द्वार विभागों को दिया गया लक्ष्य और सरकार की प्रतिबद्धताएं पूरी हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि मैं यह एश्योर करूंगा कि सभी विभाग और अधिकारी पूरी दृढता और पूरे कोऑर्डिनेशन के साथ इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कम करें।

Exit mobile version