1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. योगी सरकार का बड़ा फैसला, ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो रूट जल्द होगी तैयार

योगी सरकार का बड़ा फैसला, ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो रूट जल्द होगी तैयार

केंद्रीय मंत्रालय द्वारा ग्रेटर नोएडा मेट्रो का डीपीआर को निरस्त होने के बाद अब नए रुट का डीपीआर बनाने के लिए एनएमआरसी को शासन से मंजूरी मिल गई है. नए रुट का डीपीआर दिल्ली मेट्रो रेल कॉपरेशन तैयार कर रही है. एक महीने में डीपीआर तैयार हो जाने की संभावना है.

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
योगी सरकार का बड़ा फैसला, ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो रूट जल्द होगी तैयार

जंतर मंतर पर नेफोवा के बैनर तले ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासियों के धरना प्रदर्शन का असर अब देखा जा रहा है. क्योकि उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो पर अब जल्द ही काम शुरू हो सकता है. इसका रूट बदलने के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रस्ताव को शासन ने मंजूरी दे दी है. दरअसल केंद्रीय मंत्रालय द्वारा ग्रेटर नोएडा मेट्रो का डीपीआर को निरस्त होने के बाद अब नए रुट का डीपीआर बनाने के लिए एनएमआरसी को शासन से मंजूरी मिल गई है. नए रुट का डीपीआर दिल्ली मेट्रो रेल कॉपरेशन तैयार कर रही है. एक महीने में डीपीआर तैयार हो जाने की संभावना है. बता दें कि प्रदेश की योगी सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अब सेक्टर 51 से नॉलेज पार्क 5 तक मेट्रो लाईन बिछवाने की बजाए अलाइनमेंट में बदलाव किया जा रहा है. एनएमआरसी ने नए रुट जो ब्लू लाईन मेट्रो के सेक्टर 61 में कॉमन प्लेटफॉर्म देकर निकालने की प्राइमरी स्टडी करवाई है. उसको लेकर ही अब संशोधित डीपीआर बनवाने जा रही है.

हालांकि ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो को लेकर सरकार की मंजूरी का इंतजार था. परियोजना का रूट बदलने के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने प्रक्रिया बढ़ाई थी. इसके लिए औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र भेजकर मेट्रो कॉरपोरेशन ने रूट बदलने की मंजूरी मांगी. अब सरकार के स्तर पर निर्णय हो गया है. एनएमआरसी ने इससे पहले ब्लू लाइन मेट्रो के सेक्टर- 61 में दोनों लाइन को कॉमन प्लेटफॉर्म देने को लेकर स्टडी कराई है. इसमें साफ हुआ था कि ब्लू लाइन के सेक्टर-61 से अगर ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो को जोड़ा जाएगा तो मेट्रो घूमकर जाएगी. इससे 2.5 किलोमीटर रूट और लंबा होगा. सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अब एनएमआरसी डिटेल सर्वे करवाकर फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करेगी.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...