Site icon UP की बात

UP NEWS: सिंचाई विभाग में अभियंताओं की जांच में बड़ा खेल, सीएम योगी ने जताई नाराजगी

UP NEWS: जलशक्ति विभाग की समीक्षा बैठक करते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यह पता चला की सिंचाई विभाग में दोषी अफसरों को जांच में बचाया जा रहा है। सीएम योगी को यह भी जानकारी में आया कि विभाग में अभियंताओं के भ्रष्टाचार एवं भ्रष्टाचार की जांचो में बड़ा खेल है। इसमें जांच में नामित अधिकारी द्वारा अपनी रिपोर्ट में आंशिक शब्द का इस्तेमाल किया जाता है जैसे की आंशिक रूप से दोषी है अथवा आंशिक गड़बड़ी पाई गई।

इस आंशिक शब्द को लेकर मुख्यमंत्री जी ने बड़ा खेल समझा सिंचाई विभाग में जब भी किसी अभियंता की जांच उच्च स्तर के अधिकारी या शासन द्वारा की जाती है तो जांच अधिकारी द्वारा अपनी रिपोर्ट में आखिरी में यह लिखा जाता है कि अमुख अधिकारी या कर्मचारी पाया गया या आंशिक रूप से गड़बड़ी मिली यानि की सारा खेल उसको किसी न किसी तरह से बचाने का होता है ।

इस बात का सीएम योगी ने कही न कही इसका संज्ञान लिया है वैसे भी सिंचाई विभाग में कई अभियंता एवं वरिष्ठ अभियंताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे है और उनको समय समय पर चार्जशीट भी मिलती रही है लेकिन नामित जांच अधिकारी द्वारा सारा खेल आंशिक शब्द में ही उलझा दिया जाता है ।

सीएम योगी ने संज्ञान लेते हुये सख्त निर्देश देते हुये कहा कि जो नामित जांच अधिकारी, अधिकारी एवं कर्मचारी की जांच के दायरे में आने वाली रिपोर्ट को स्पष्ट नही करते है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होने रिपोर्ट स्पष्ट करने के निर्देश भी दिये है।योगी आदित्यनाथ  ने साफ तौर पर कहा है कि आंशिक रूप का उल्लेख सही नही है सीएम ने जांच रिपोर्ट में सही है या निराधार पाया गया है जैसे शब्दो को प्रयोग करने के निर्देश दिये है।

सीएम योगी ने ऐसा न करने वाले नामित जांच अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये है सीएम के इस निर्देश के बाद दोषी अधिकारियों और कर्मचरियों के खिलाफ कार्रवाई तेज होगी। सिंचाई विभाग में आशिंक शब्द का चलन काफी समय से चल रहा था इसमें भ्रष्टाचारी अभियंताओं को कही न कही जांच से राहत पहुंचाई जा रही थी।

योगी आदित्यनाथ ने इसका बड़ा संज्ञान लिया है। गौरतलब है आने वाले दिनों में भ्रष्ट अभियताओं के खिलाफ जो जांचे चल रही है एवं नामित जांच अधिकारी जो जांच कर रहे है उन पर यह बड़ा दबाव होगा।बता दे यूपी की बात ने सिंचाई विभाग में भ्रष्ट अभियंताओं की जांच में बड़ा खेल पहले ही बता दिया था जिसका अब सीएम ने संज्ञान लिया है। बहराल अब देखना यह होगा सीएम के सख्त निर्देश के बाद जांच अधिकारी अपनी रिपोर्ट में आशिंक शब्द का इस्तेमाल करते है या नही।

Exit mobile version