लखनऊः मुख्यमंत्री युवा उद्ममी विकास योजना के तहत योगी सरकार युवा उद्यमियों को पांच लाख रुपए का फ्री इंटरेस्ट लोन देगी। वहीं लोन लेने वालों को यू ही नहीं छोड़ दिया जाएगा बल्कि सरकार उनके कामधंधे की प्रगति पर भी नज़र रखेगी। लोन देने के बाद सरकार उद्यमियों के कारोबार को आगे बढ़ाने की व्यवस्था करने जा रही है। जिससे उद्योग को स्थापित करने के लिए उनका बजट आसानी से पूरा हो सके, इसके लिए अब फ्रेंचाइजी मॉडल पर काम करने की योजना बनाई जा रही है।
औद्योगिक विकास विभाग और एम्एसएमई के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बताया कि पांच लाख रूपए का कर्ज लेकर अपना रोजगार शुरू करने वालों को सरकार लाभप्रद स्थिति पहुंचाने की कोशिश करेगी। इसके तहत एक बार उद्योग स्थापित हो गया तो वह पांच लाख का लोन आसानी से वापस करने की स्थिति में आ जाएंगे और पांच साल बाद फिर पांच लाख का लोन ले सकेंगे।
इसके लिए बड़े बिजनेस घरानों के साथ अगले माह एक बैठक बुलाई गयी है। जिसमें वह इन नए उद्यमियों को फ्रेंचाइजी देकर अपने से जोड़ेंगे। इससे छोटे उधमियों को बड़े कारोबारियों के नेटवर्क और बाजार का लाभ मिल सकेगा। गौरतलब है क़र्ज़ लेने वाले, सिविल स्कोर ख़राब होने से बचने के लिए कर्ज चुकाने को प्रेरित होंगे।