Site icon UP की बात

Film City Project: यमुना एक्सप्रेसवे पर फिल्म सिटी को बड़ी सफलता: बोनी कपूर की कंपनी को मिली लैंड यूज की मंजूरी

ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप द्वारा विकसित किए जा रहे इस प्रोजेक्ट को यमुना प्राधिकरण से पांच प्रकार के लैंड यूज की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इसमें कमर्शियल, बैंकलोड, ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, हरित क्षेत्र (ग्रीनरी) और फिल्म विलेज शामिल हैं।

लेआउट प्लान होगा जमा

यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह के अनुसार, बोनी कपूर की कंपनी बुधवार को विस्तृत लेआउट प्लान जमा करेगी। इस प्लान में यह दर्शाया जाएगा कि किस क्षेत्र में कौन सी इमारत बनेगी, शूटिंग एरिया कहां होगा और ग्रुप हाउसिंग एवं विला की स्थिति कैसी होगी।

1000 एकड़ में विकसित होगी फिल्म सिटी

फिल्म सिटी को यमुना सिटी के सेक्टर 21 में विकसित किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट कुल 1000 एकड़ क्षेत्र में फैला होगा, जिसमें पहले चरण में 230 एकड़ जमीन का कब्जा दिया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, लेआउट जमा होने के एक-दो दिन के भीतर इसकी स्वीकृति मिल सकती है।

मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ

इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ के बाद करेंगे।

फिल्म सिटी से मिलेगा आर्थिक और रोजगार को बढ़ावा

यह फिल्म सिटी उत्तर प्रदेश में फिल्म उद्योग को नई दिशा देने का कार्य करेगी। इससे न केवल फिल्म निर्माण को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे। यह प्रोजेक्ट राज्य को एक प्रमुख फिल्म निर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करने में मदद करेगा।

Exit mobile version