Site icon UP की बात

UP Police Bharti 2024: यूपी पुलिस भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट, दिसंबर तक परीक्षा के परिणाम!

UP Police Bharti 2024 Results: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के संबंध में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड इस बार अगस्त में 23, 24, 25, 30 और 31 तारीख़ को हुए भर्ती परीक्षा को जल्द से जल्द अंतिम रूप देकर संपन्न कराने में जुटी है। मिली जानकारी के मुताबिक अगले 4 महीने यानि दिसंबर तक इस परीक्षा के नतीजे आ सकते हैं और जनवरी माह में फिजिकल टेस्ट होगा। जिसमें करीब 6 महीने का समय लग सकता है।

हाल ही में पुलिस भर्ती बोर्ड की हुई बैठक

इस संबंध में हाल ही में यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें अधिकारियों के साथ पूरी प्रक्रिया को लेकर चर्चा की गई। मिली खबर के मुताबिक एक हफ्ते के भीतर अभ्यार्थियों के आपत्ति पत्र मंगाने शुरू रप देंगे। इसके साथ ही बोर्ड को परीक्षा में शामिल हुए अभ्यार्थियों की दस्तावेजों की जांच भी होगी। वहीं परीक्षा के दौरान जिन अभ्यार्थियों के दस्तावेज का मिलान नहीं हुआ था। उनका भी परीक्षण किया जाएगा।

दिसंबर में आएगा रिजल्ट, जनवरी में होगा फिजिकल टेस्ट

वहीं सभी दस्तावेजों के परीक्षण के बाद अगले चरण में मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि दिसंबर महीने के अंत तक ये तैयार हो जाएगी और परीक्षा के परिणाम को घोषित कर दिया जाएगा। परीक्षा के नतीजे आने के बाद जनवरी माह में परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। फिजिकल टेस्ट में पुरुष अभ्यार्थियों को 4.8 किमी की दौड़ और महिला अभ्यार्थियों को 2.4 की दौड़ में शामिल होना होगा जहां पर उनके शारीरिक क्षमता की जांच और परख होगी। इसके लिए अलग-अलग स्तर पर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

गोतरलब है कि यूपी पुलिस में 60244 रिक्त पदों पर सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन पिछले महीने अगस्त में 23, 24, 25, 30 और 31 तारीख़ को आयोजित हुआ था। ये परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई गई थी। जिसमें 50 लाख से ज्यादा अभ्यार्थियों ने पेपर दिया। योगी सरकार ने इस परीक्षा को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के कड़े इंतजाम किए थे, ऐसे में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की खबर सामने संज्ञान में नहीं आई।

Exit mobile version