1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गाजियाबाद में लगा सबसे बड़ा रोजगार मेला, हजारों युवाओं ने कराया पंजीकरण

गाजियाबाद में लगा सबसे बड़ा रोजगार मेला, हजारों युवाओं ने कराया पंजीकरण

गाजियाबाद में सेवायोजन कार्यालय की तरफ से सबसे बड़े रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी कॉलेज में आयोजित इस रोजगार मेले का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया। इस मेले में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी पहुंचे थे। इस रोजगार मेले का आयोजन राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल की तरफ से किया गया था। जिसमें 200 से ज्यादा कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इस मेले में हजारों बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
गाजियाबाद में लगा सबसे बड़ा रोजगार मेला, हजारों युवाओं ने कराया पंजीकरण

गाजियाबादः सेवायोजन कार्यालय की तरफ से सबसे बड़े रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी कॉलेज में आयोजित इस रोजगार मेले का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया। इस मेले में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी पहुंचे थे। इस रोजगार मेले का आयोजन राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल की तरफ से किया गया था। जिसमें 200 से ज्यादा कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इस मेले में हजारों बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।

रोजगार मेले को लेकर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आगे बढ़ा रहे हैं। अधिक से अधिक युवाओं को नौकरी मिले हमारा यही संकल्प है। कई हजार बच्चों को रोजगार दिया जा रहा है। बड़ी संख्या में कंपनियां भारत में निवेश कर रही हैं। आज निजी क्षेत्र में निवेश बढ़ा है। रोजगार की दिशा में तेजी आई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से लाखों करोड़ों रुपए का निवेश कर आधारभूत सुविधा-इन्फ्रास्टक्चर से हमारे युवा युवतियों को रोजगार के नए अवसर मिले हैं। जिस प्रकार से डिजीटल टेक्नोलॉजी को लेकर देश नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है। मेक इन इंडिया के कार्यक्रम के तहत आज विश्वभर से टेक्नोलॉजी और निवेश भारत की ओर आ रहा है। ऐसी परिस्थिति में आज सरकार लाखों युवा युवतियों को पारदर्शिता के साथ बिना किसी भेदभाव के नौकरी, रोजगार और नए काम के अवसर दिलाती है। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र भी बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी।

इससे पहले यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश बढ़ा है। रोजगार के अवसर बढ़े हैं। वहीं जब केशव प्रसाद मौर्य से सवाल किया गया, कि विपक्ष कह रहा है कि यूपी में रोजगार नहीं है। इस पर केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष भी अपना रजिस्ट्रेशन करवाए तो उन्हें भी रोजगार मिल जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...