मऊः घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को वोट पड़ेंगे, जबकि वोटों की गिनती 8 सितंबर को होगी। आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार के अंतिम समय में पूरी ताकत झोंक दी है। घोसी विधानसभा उपचुनाव में जीत भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी दोनों के लिए ही प्रतिष्ठा का सवाल बन चुकी है। बीजेपी और सपा के अधिकांश नेताओं ने घोसी में डेरा जमाया हुआ है। वहीं बीजेपी घोसी के प्रत्येक समाज को साधने में जुट गई है। बीजेपी ने इस उपचुनाव को जीतने के लिए हर जाति और समाज के प्रभावशाली नेताओं और मंत्रियों को तैनात किया है।
दो दर्जन से अधिक मंत्री प्रचार में जुटे
बता दें कि घोसी सीट पर 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट से विजयी रहे दारा सिंह चौहान के पिछले महीने सदस्यता से इस्तीफा देने और बीजेपी में शामिल होने के कारण खाली हुई है। चुनावों की तारीखों को ऐलान होते ही बीजेपी और समाजवादी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। दरअसल घोसी में सर्वाधिक मतदाता दलित और मुस्लिम वर्ग से हैं। मुस्लिम मतदाताओं में भी पसमांदा मुस्लिम समाज के अधिक हैं। इसलिए बीजेपी ने राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली सहित अन्य नेताओं को भी जिम्मेदारी सौंपी है। दलित वर्ग के जाटव मतदाताओं के लिए पार्टी ने मंत्री बेबीरानी मौर्य, असीम अरुण, विजयलक्ष्मी गौतम, धोबी समाज के लिए एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया, प्रदेश प्रवक्ता जुगल किशोर और अनुसूचित जाति वर्ग के 17 विधायकों को घोसी विधानसभा क्षेत्र में तैनात किया है। सभी जातियों को प्रभावशाली नेता और कार्यकर्ताओं की टीम चुनावी क्षेत्र में मौजूद है। पार्टी के करीब दो दर्जन से अधिक मंत्री, 60 से अधिक विधायक और पदाधिकारी गली मोहल्ले तक प्रचार में जुटे हैं।
सभी वर्ग व समाज को साध रही बीजेपी
बीजेपी ने जहां यादव समाज के मतदाताओं को साधने के लिए राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश यादव, प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश को जिम्मेदारी दी गई है वहीं भूमिहार समाज के लिए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा, गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय को नियुक्त किया है। इधर निषाद समाज के लिए भी मंत्री रामकेश निषाद, राज्यसभा सदस्य बाबूराम निषाद को दायित्व दिया है तो वहीं राजभर समाज को साधने के लिए कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यसभा सदस्य सकलदीप राजभर सहित राजभर समाज के अन्य नेताओं को गली-गली तक प्रचार के लिए लगाया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी वहां लगातार सभाएं कर रहे हैं।
बीजेपी और सपा के बीच कांटे का मुकाबला
कुल मिलाकर घोसी उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान और समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह के बीच कांटे की टक्कर है। बीजेपी बूथ कमेटियों और पन्ना प्रमुखों से रोजाना रिपोर्ट ले रही है। जो मतदाता रोजगार या व्यापार के सिलसिले में बाहर हैं, पार्टी की कोशिश रहेगी कि उन मतदाताओं को भी मतदान के दिन घोसी लाया जा सके।