Ravi Kishan Net Income: उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद और प्रत्याशी किशन कुमार दूसरी बार चुनावी मैदान पर हैं। बता दें कि रवि किशन अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर कल यानी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंच कर न अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। जहां उन्होंने ने अपने साथ अपनी पत्नी के संपत्ति का भी खुलासा किया है। आइए जानते हैं कि ये कितने संपत्ति के मालिक हैं।
रविकिशन ने अपने हफनामे में जानकारी देते हुए कहा कि वे केवल 12वीं पास हैं। इसी के साथ उनके पास करोड़ों की चल-अचल संपत्ति भी है और वे कई फ्लैट और बंगलों के मालिक भी हैं। वहीं 7 लग्जरी कार का स्वामित्व भी उनके पास है। वे रिवाल्वर-राइफल और कार के शौकीन बहुत ज्यादा शौकीन हैं। उनके पास अपनी कमाई हुई और पुश्तैनी चल-अचल संपत्ति है। ये संपत्ति मुंबई, पुणे, गोरखपुर और जौनपुर में स्थित है। बता दें कि इस नामांकन पत्र के अनुसार 55 वर्षीय रविकिशन के पास गोरखपुर और जौनपुर के गांव में उनका एक-एक बंगला भी है।
आम चुनाव 2024 के मद्देनजर हलफनामे में दी गई जानकारी के तहत रवि किशन कुल 14,96,92,422 करोड़ रुपये की चल संपत्ति के मालिक हैं। इसके साथ-साथ उनके पास 20.70 करोड़ की अचल संपत्ति के मालिक हैं। जिसमें उनकी पुश्तैनी संपत्ति की कीमत करीब 2.55 करोड़ रुपये है। वहीं उनकी पत्नी प्रीति शुक्ला के पास 81 लाख 93 हजार और 104 रुपये की चल-अचल संपत्ति है। उनके आश्रित के पास कुल 3,49,814 की चल संपत्ति है। वहीं रवि किशन की पत्नी 4.25 करोड़ अचल संपत्ति की मालिक हैं।
भाजपा से गोरखपुर प्रत्याशी रवि किशन के ऊपर एक भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है उन्होंने यह बात उन्होंने अपने हलफनामें में बताई है। रवि किशन ने पहले ही कहा था कि वे गाड़ी के बहुत शौकीन हैं ऐसे में उनके पास 7 लग्जरी गाड़ियां हैं। इसमें मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू, जैगुआर फेपास, स्ट्रीट बॉब, फॉर्च्यूनर, इसीजू मोटर और इनोवा जैसी कारें शामिल हैं। इनके पास 318 ग्राम सोना है जिसकी वर्तमान में कीमत 9 लाख 38 हजार 100 रुपए है इसी के साथ 4.85 लाख के सोने के गहने हैं। वहीं पत्नी प्रीति शुक्ला के पास 210 ग्राम सोना है। हलफनामें के तहत रवि किशन के पास एक रिवाल्वर और एक राइफल के मालिक हैं।
भाजपा प्रत्याशी रवि किशन के पास 11 फ्लैट और बंगले हैं। बता दें कि मुंबई के अंधेरी वेस्ट रॉ हाउस में एक फ्लैट, पुणे के स्काई विमान नगर के लुक्कड़ स्काई स्टेशन के पास ऑफिस यूनिट के लिए फ्लैट जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए है। इसके अलावा आवासीय भवन के रूप में उनके पास मुंबई के जोगेश्वरी ओशिवारा वैभव पैलेस में एक फ्लैट, मुंबई के लक्ष्मी नगर गोरेगांव वेस्ट के गार्डन स्टेट में भी एक फ्लैट, जबकि गोरखपुर में एक बंगला सहित कई संपत्तियों के मालिक हैं। इनके ऊपर 1.68 करोड़ की देनदारी भी है।