1. हिन्दी समाचार
  2. अयोध्या
  3. Election News: अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा ने घोषित किया अपना प्रत्याशी

Election News: अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा ने घोषित किया अपना प्रत्याशी

मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने प्रत्याशी के रूप में चंद्रभानु पासवान का नाम घोषित कर दिया है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Election News: अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा ने घोषित किया अपना प्रत्याशी

मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने प्रत्याशी के रूप में चंद्रभानु पासवान का नाम घोषित कर दिया है। इस घोषणा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई है।

चंद्रभानु पासवान को भाजपा ने उनके अनुभव और संगठनात्मक क्षमता के आधार पर प्रत्याशी चुना है। पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस फैसले का स्वागत किया है और उपचुनाव में जीत का भरोसा जताया है।

भाजपा की इस घोषणा से मिल्कीपुर क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसे एक मजबूत कदम बताते हुए कहा कि चंद्रभानु पासवान के नेतृत्व में पार्टी उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेगी।

अब सभी की निगाहें आगामी उपचुनाव पर टिकी हुई हैं, जहां भाजपा का यह कदम विपक्षी दलों के लिए चुनौती साबित हो सकता है।

बता दें कि अवधेश प्रसाद की तरह चंद्रभान पासवान पासी समाज से आते हैं। यहां पर 17 जनवरी तक नामांकन होगा। 18 को नामांकन पत्रों की जांच और 20 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। पांच फरवरी को वोटिंग और आठ फरवरी को रिजल्ट आएगा।

चंद्रभान रुदौली से दो बार जिला पंचायत सदस्य रहे हैं। अभी इनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य हैं। चंद्रभान पासवान का परिवार मुख्य रूप से सूरत की साड़ियों का व्यवसाय करता है। साड़ी के व्यापार में पूरा परिवार सक्रिय हैं। रुदौली में भी साड़ी का कारोबार करते हैं। पिछले 2 वर्षों से मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर सक्रिय थे। इससे पहले 2022 के चुनाव में भाजपा ने गोरखनाथ को यहां से उतारा था। इस बार भी गोरखनाथ समेत आधा दर्जन नेता प्रत्याशी बनने की दौड़ में शामिल थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...