1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP NEWS : उपचुनाव के लिए बीजेपी तैयार, सीएम योगी करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां

UP NEWS : उपचुनाव के लिए बीजेपी तैयार, सीएम योगी करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां

लखनऊः उत्तर प्रदेश में अगले महीने 9 सीटों पर उपचुनाव हैं। ऐसे में सभी पार्टियों ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी पूरा प्लान सामने आ गया है। सीएम योगी यूपी में ताबड़तोड़ प्रचार करेंगे और एक-एक विधानसभा सीट पर दो-दो रैलियां करेंगे।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
UP NEWS : उपचुनाव के लिए बीजेपी तैयार, सीएम योगी करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां

लखनऊः उत्तर प्रदेश में अगले महीने 9 सीटों पर उपचुनाव हैं। ऐसे में सभी पार्टियों ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी पूरा प्लान सामने आ गया है। सीएम योगी यूपी में ताबड़तोड़ प्रचार करेंगे और एक-एक विधानसभा सीट पर दो-दो रैलियां करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में 18 रैलिया करेंगे। एक-एक विधानसभा में सीएम योगी की दो-दो रैलियां प्रस्तावित हैं। इसके साथ ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी रैलियां करेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की भी रैलियां होंगी।

बटेंगे तो कटेंगे मंत्र के साथ मैदान में उतरेगी बीजेपी

इसके अलावा महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह संगठनात्मक बैठकें करेंगे।  उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सीएम योगी के हिंदुत्व के मंत्र ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के साथ मैदान में उतरेगी। सीएम योगी की रैलियों से पहले यूपी सरकार के मंत्री बनाएंगे माहौल।

बीजेपी प्रदेश मुख्यालय बनेगा वॉर रूम

ऐसे में कह सकते हैं कि बीजेपी उपचुनाव के लिए पूरी तैयारी में जुट गई है और वोटर्स को साधने की कवायद भी बीजेपी ने शुरू कर दी है। उपचुनाव में बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में वॉर रूम बनाया जाएगा। वॉर रूम की कमान संगठन महामंत्री धरमपाल के पास रहेगी। वॉर रूम के ज़रिये संगठन महामंत्री सभी नौ विधानसभा में चल रहे चुनाव अभियान का संचालन करेंगे. वॉर रूम में उनके सहयोगी के तौर पर प्रदेश महामंत्री संजय राय, प्रदेश महामंत्री राम प्रताप, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल और प्रदेश महामंत्री अनुप गुप्ता होंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...