Site icon UP की बात

SLN BJP News: मेनका गांधी के हार पर भाजपाइयों का मंथन, कहा- विपक्षियों ने भ्रम फैलाकर किया नुकसान

BJP members on Maneka Gandhi's defeat, said- opposition did harm by spreading confusion brainstorm

BJP members on Maneka Gandhi's defeat, said- opposition did harm by spreading confusion brainstorm

SLN News: भाजपा सुल्तानपुर के जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा ने शुक्रवार को पार्टी के पयागीपुर स्थित भाजपा कार्यालय पर पदाधिकारियों और विधानसभा संयोजक के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने हार के कारणों की विस्तृत समीक्षा करते हुए इस परिणाम पर पहुंचे कि विपक्षी पार्टियों द्वारा संविधान और आरक्षण पर झूठे भ्रम फैलाए जाने से नुकसान हुआ है।

भाजपा सुल्तानपुर के जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा ने शुक्रवार को पार्टी के पयागीपुर स्थित भाजपा कार्यालय पर पदाधिकारियों और विधानसभा संयोजक के साथ बैठक की। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में एक-एक विधानसभा में बूथ को लेकर बात हुई। इस समीक्षा में विधानसभा संयोजको ने हार को लेकर विभिन्न कारण सामने रखे।

जिसमें विपक्षी दलों द्वारा संविधान बदलने और आरक्षण को खत्म करने जैसे झूठे और भ्रम को फैलाने से नुकसान की बात मुख्य रही। इस बैठक में कांग्रेस के एक लाख रुपए के गारंटी कार्ड के जुमले के माध्यम से वोटर को गुमराह किए जाने से भी नुकसान होने की बात कबूल की गई।

हार से हताश नहीं निराश हैं

सुल्तानपुर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वे हार से हताश नहीं हैं पर हम निराश जरूर हैं। फिर आगे उन्होंने कहा कि हम हार के कारणों से सीख लेकर जीत की ओर अग्रसर रहेंगे। और, कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि वे हार से सबक लें। जो आपको बेहतर कल होने का मौका देती है।

भाजपा सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं वरन् एक मिशन है। जिसका लक्ष्य दलित, पिछड़ों और वंचितों के हक को वापस दिलाना है। भाजपा गरीबों, युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है और आगे भी मजबूती से काम करती रहेगी। उन्होंने कहा कि हार को ताकत के रूप में प्रयोग करेंगे तो आगे आप जीत का इतिहास रच सकेंगे।

आयोजन में इन पदाधिकारी की रही मौजूदगी

इस आयोजन में भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम चौहान, विजय त्रिपाठी, संदीप सिंह, भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, श्याम बहादुर पाण्डे, धर्मेन्द्र कुमार, आनन्द द्विवेदी, ज्ञान प्रकाश जायसवाल, आलोक आर्या, सुनील वर्मा, पूजा कसौधन आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version