यूपी के बिजनौर की नहटौर सीट से भाजपा के विधायक ओमकुमार का एक बयान सामने आया है। जिसमें विधायक ने मतदाता अभिनन्दन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि वोट नहीं दोगे तो काम भी नहीं होगा। फिर अफसरों से कहा कि जो समर्थक का काम नहीं करेगा वह जिले में नहीं रहेगा। इसके साथ उन्होंने नगीना के सांसद चंद्रशेखर पर हमला बोलते हुए कहा कि, वे रोककर दिखाएं कावड़ यात्रा। फिर कहा कि अब सबका साथ और सबका विकास नहीं होगा।
गौरतलब है कि बिजनौर की नहटौर विधानसभा सीट से विधायक, ओम कुमार आम चुनाव 2024 के तहत नगीना लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बनाए गए थे। वहीं कुमार आजाद समाज पार्टी के नगीना सीट के प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद से आम चुनाव हार गए थे।
अभिनंदन कार्यक्रम में कुमार के बिगड़े बोल
अभिनंदन कार्यक्रम में कुमार के बोल बिगड़ते हुए नजर आए। बता दें कि विधायक ओम कुमार इलाके में आयोजित मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कड़े लहजे में साफ तौर पर कहा कि अगर वोट नहीं दोगे तो मैं उनका काम भी नहीं करुंगा।
अधिकारी सुने कार्यकर्ता की बात
साथ ही उन्होंने अपने भाषण में कहा कि जो अधिकारी मेरे कार्यकर्ता की बात नहीं सुनते उन्हें जिले से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। फिर मुझे उसको हटवाने के लिए जो करना होगा वह मैं करूंगा। विधायक यहां नहीं रुके और आगे नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद को अपना निशाना बनाया और कहा कि वो रोक कर दिखाए कांवड़ यात्रा को। कांवड़ियों का जिले की सीमा में घुसते ही उनके सम्मान के लिए ओमकुमार खड़ा रहेगा।
सांसद चंद्रशेखर को दी धमकी, कहा- रोककर दिखाएं कांवड़ यात्रा
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही नगीना सांसद चंद्रशेखर ने नमाज और कांवड़ को लेकर अपना एक बयान दिया था। बयान में आजाद ने कहा था कि कांवड़ यात्रा के लिए 20 दिन तक दुकानों और अस्पताल को बंद किया जा सकता है तो मात्र 20 मिनट के लिए सड़क पर नमाज क्यों नहीं पढ़ा जा सकता है। वहीं चंद्रशेखर के इस बयान पर आज भाजपा के विधायक ने नगीना सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि वो रोककर दिखाएं कांवड़ यात्रा। भाजपा विधायक ने आगे अपने भाषण में कहा कि कांवड़ियों का जिले की सीमा में घुसते ही उनका सम्मान ओमकुमार करेगा।
मुस्लिमों पर भी साधा निशाना
मतदाता अभिनंदन आयोजन में मंच से बोलते हुए ओमकार ने कहा कि अब, सबका साथ सबका विकास नहीं चलेगा। जिसने जो किया है, उसको वह भरना होगा। हम ऐसे लोगों का भी इलाज करेंगे जिन्होंने हमसे गद्दारी की और और मुझे वोट नहीं दिया है। उनका डाटा तैयार हो चुका है।