LS Election 2024: आम चुनाव 2024 के मद्देनजर चौथे चरण के तहत कन्नौज संसदीय सीट पर मतदान होना है। इस संसदीय सीट पर एक तरफ भाजपा से प्रत्याशी सुब्रत पाठक खड़े हैं तो दूसरी ओर इंडी गठबंधन से सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनावी मैदान पर हैं। ऐसे में कन्नौज सीट दिलचस्प बन चुकी है।
कन्नौज सीट पर जहां एक ओर सपा और कांग्रेस मिलकर एक साथ मिलकर जनसभा को संबोधित कर रहे हैं तो दूसरी तरफ भाजपा उम्मीदवार को लेकर भाजपा के डिप्टी सीएम ने जनसभा को संबोधित किया। वहीं सुब्रत पाठक ने बातचीत के दौरान एक बार फिर सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जुबानी हमला किया।
आम चुनाव 2024 के मद्देनजर चौथे चरण में कन्नौज संसदीय सीट पर मतदान होना है। इस संसदीय सीट पर एक तरफ भाजपा से प्रत्याशी सुब्रत पाठक मैदान पर हैं तो दूसरी ओर इंडी गठबंधन से सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनावी मैदान पर हैं। ऐसे में कन्नौज संसदीय सीट दिलचस्प बन चुकी है।
सुब्रत पाठक ने चुनाव आयोग को कन्नौज जनपद में बाहरी लोगों को लेकर पत्र लिखा था। जिसके बारे में उन्होंने बताया कि कई मुस्लिम बाहुल क्षेत्र से मेरे पास शिकायतें आई थी और कई फोन भी आए थे। जहां मुस्लिम भाइयों ने बताया कि बहुत बाहरी लोग यहां आ चुके हैं जिन्हें उन्होंने आजतक देखा ही नहीं है।ये संदिग्ध लोग हैं, ईद और बकरीद पर भी उन्हें नहीं देखा है। ऐसे लोग यहां दिख रहे हैं इसकी जांच होना चाहिए। ऐसे में यह भी जांच का विषय है कि वे कौन लोग हैं?
सुब्रत पाठक ने कहा कि यह कहीं स्लीपर सेल के लोग तो नहीं हैं क्योंकि मुस्लिम मतदाता गरीब वोट हैं। यहां तीन तलाक से पीड़ित महिलाएं हैं और वो बीजेपी को अपना वोट दे रहे हैं। कहीं ऐसा तो नहीं है कि वह लोग दहशत में जी रहे है कि यह लोग भाजपा को वोट न डाल सकें क्योंकि, समाजवादी शासन में हर बूथ पर दो चार गुंडे खड़े कर दिए जाते थे। इसके लिए उन गुंडों को ठेका दे दिया जाता था और इसकी अच्छी खासी रकम भी उन्हें दी जाती थी।
राहुल गांधी ने एक बयान में कहा था कि भाजपा का सुपड़ा साफ हो जाएगा जब इंडी गठबंधन का तुफान आएगा। इस पर सुब्रत पाठक ने प्रतिक्रया देते हुए कहा कि राहुल गांधी कन्नौज नहीं आए बल्कि इसलिए आए ताकि उन्हें देखकर लोगों को हसी आने लगे। वो डबल कन्फ्यूज हैं, एक कन्फ्यूज तब जब उन्हें अखिलेश यादव मिल गए और दूसरा कन्फ्यूज ये है कि वे कितनी बार लॉन्च हो चुके हैं। फिलहाल कन्नौज का माहौल क्या है ये तो कन्नौज की जनता बताएगी। खैर कन्नौज में बस एक ही माहौल हौ कि नरेंद्र मोदी को देश की जनता तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहती है।