Sultanpur News: लोस चुनाव के तहत सुल्तानपुर में 25 मई को छठें चरण के अंतर्गत मतदान होना है। ऐसे में बसपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती आज बुधवार को पार्टी प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा और पार्टी के पक्ष में वोट देने के लिए लोगों को संबोधित करने पहुंची। वे सुल्तानपुर के गोसाईगंज के मोतीगंज में करीब 2 बजे लोगों को संबोधन करने के लिए पहुंची।
उन्होंने आज के अपने सनसभा के संबोधन में भाजपा पर तीखे जुबानी हमले करते हुए कहा कि, ये भाजपा और आरएसएस जो आपको राशन दे रहे हैं अपने जेब से नहीं बल्कि देश की जनता के टैक्स से दे रहे हैं, जो आपका ही पैसा है। जो जनता का पैसा है उसी से राशन दिया जा रहा है जो कि कोई मेहरबानी नहीं है।
मायावती ने सुल्तानपुर संसदीय सीट के अपने संबोधन में अल्पसंख्यक वोटरों को अपने पक्ष में जोड़ने का प्रयास किया। मायावती ने कहा कि-हमने अंबेडकरनगर से फैसला लिया कि मुस्लिम समाज के प्रत्याशी को उतारा जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम समाज को चुनाव लड़ने का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि देश में हर स्तर पर फैला भ्रष्टाचार अभी तक खत्म नहीं हुआ है। कांग्रेस-बीजेपी और इनकी सहयोगी पार्टियों को केंद्र की सत्ता में आने से जरूर रोकना है।
मायावती ने आगे भाषण में कहा कि पूर्व में केंद्र सरकार में रही कांग्रेस की सरकार के जैसे ही वर्तमान समय में भाजपा सरकार जातिवादी, हीनवादी, संप्रदाय वादी और पूंजी वादी सोच की है। जिसके चलते पूरे देश में खासकर दलितों गरीबों आदिवासियों, मुस्लिम समाज आदि का विकास नहीं हो सका।
पूरे देश में दलितों, आदिवासियों एवं अन्य पिछड़े वर्गों का सरकारी नौकरियों में बरसों से अधूरा पड़ा आरक्षण का कोटा भी वर्तमान सरकार ने पूरा नहीं किया है। विशेष कर SC-ST समाज के लोगों का सरकारी नौकरियों में पदोन्नति को काफी हद तक सरकार ने सीमित कर दिया है।