Site icon UP की बात

Varanasi LS Election 2024: वाराणसी में भाजपा ने झोंकी ताकत, मोदी को 10 लाख से ज्यादा वोट दिलाने का रखा मार्जिन

Administration is busy in increasing the voting percentage in Kanpur and Akbarpur, 60% voting in only 2214 booths in 2019

Administration is busy in increasing the voting percentage in Kanpur and Akbarpur, 60% voting in only 2214 booths in 2019

Varanasi Election: आम चुनाव 2024 में वाराणसी से पीएम मोदी के उम्मीदवार होने के कारण वाराणसी संसदीय सीट हॉट सीट रही है। बता दें कि वाराणसी में सातवें चरण के तहत मतदान होना है। वहीं पीएम मोदी इस सीट से तीसरी बार प्रत्याशी हैं। ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता और नेता पीएम मोदी को चुनावी इतिहास की सबसे बड़ी जीत देने की तैयारी में जुटे हैं।

10 लाख से ज्यादा वोट का मार्जिन रखना चाहती है भाजपा

भाजपा के पदाधिकारियों ने 2024 के आम चुनाव में 10 लाख से अधिक वोटों से प्रधानमंत्री के जीत का टार्गेट रखा है। इसके लिए केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और सांसद-विधायकों की टीम वाराणसी में उतार दी गई है। वाराणसी की गलियों में देश की बड़ी राजनैतिक नेता प्रधानमंत्री के लिए जनता से वोट की अपील कर रहे हैं।

2019 में करीब 6 लाख वोटों से मिली थी जीत

आम चुनाव 2019 के आम चुनाव में पीएम मोदी ने करीब 6 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी। इस बार इंडी गठबंधन ने प्रधानमंत्री मोदी खिलाफ अजय राय को उम्मीदवार के रूप में मैदान पर उतारा है।

छठे चरण के चुनाव के बाद सातवें चरण के लिए चढ़ चुका है राजनीतिक पारा

25 मई को हुए छठे चरण के मतदान के बाद पूर्वांचल में चुनाव का पारा बढ़ गया है। बता दें कि पूर्वांचल की वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, घोसी, बलिया में आम चुनाव सातवें चरण में है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी सहित सभी पार्टियों का सेंटर इस समय वाराणसी है। ऐसे में शनिवार को सीएम योगी ने अस्सी घाट के तट पर जनसभा को संबोधित कर वाराणसी में 10 लाख पार के संकल्प में जोश भरा है। यह जोश अब 30 मई शाम 5 बजे तक दिखाई देगा उसके बाद आचार संहिता लग जाएगा ।

वाराणसी में भाजपा की फौज

भाजपा ने वाराणसी में इस समय केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद, प्रादेशिक मंत्री और विधायकों के साथ ही साथ स्टार प्रचारकों की फौज उतार दी है। वाराणसी में इस समय भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर, तमिलनाडु विधानसभा से विधायक और भाजपा की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानति श्रीनिवासन, सीएम मध्य प्रदेश मोहन यादव, डिप्टी सीएम उत्तर प्रदेश ब्रजेश पाठक, सांसद उत्तरी दिल्ली मनोज तिवारी मौजूद हैं। इसके साथ-साथ प्रदेश के मंत्री और विधायक भी मौजूद हैं। जो डोर-टू-डोर कैम्पेन को धार दे रहे हैं।

24 मई को जेपी नड्डा वाराणसी रहे

24 मई की रात शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे जेपी नड्डा ने केन्द्रीय कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान जेपी नड्डा भाजपा पार्टी पदाधिकारियों को चुनाव में और धार लाने और प्रधानमंत्री मोदी को अधिक से अधिक वोट दिलाने की बात कही।

इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि जनता विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश करें। विपक्ष कह रहा कि उन्हें मौका मिल जाए तो वह धारा 370 को बहाल कर देंगे। राम मंदिर का विरोध कर रहा है। ट्रिपल तलाक पर भी वह नए फैसले की बात करते हैं। धर्म के आधार पर आरक्षण का राग अलाप रहे हैं। कार्यकर्ताओं का आह्वान किया था कि वह आम लोगों के बीच विपक्ष की सोच को उजागर करें। झूठ का पर्दाफाश करें और देश की अखंडता, एकता को नुकसान करने वालों को बेनकाब करें। ताकि प्रधानमंत्री की जीत का मार्जिन बढ़ सके।

25 मई को सीएम योगी ने भरी थी हुंकार

इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में भाजपा की आम जनसभा का शुभारंभ किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अस्सी घाट पर 30 हजार लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और गठबंधन को टारगेट किया।

उन्होंने आम जनता को बताया कि कांग्रेस यदि आ गयी तो वो पर्सनल लॉ लागू करेगी। इस नियम के लागू होने के बाद लड़किया स्कूल नहीं जा सकेंगी। घर के अंदर बुर्का पहनकर रहना पड़ेगा। तालिबान शासन लागू हो जाएगा। ऐसे में भाजपा को वोट देकर प्रधानमंत्री को देश की सबसे बड़ी मार्जिन से विजयी बनाएं।

26 मई को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की वाराणसी में 3 बैठकें

विदेश मंत्री एस जयशंकर को प्रधानमंत्री का खास मना जाता है। ऐसे में एस. जयशंकर भी रविवार को वाराणसी पहुंचे। दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे जयशंकर ने सबसे पहले सनबीम वरुणा में पूर्वांचल स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों संग बैठक कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया। इसके बाद कांची पीठ पहुंचे जो तमिल भाषियों का पीठ है। वहां पहुंचकर उन्होंने पूजा की और तमिल भाषियों से मुलाकात कर उनके दुःख-दर्द को समझा। इसके बाद देर शाम एस जयशंकर बनारस क्लब पहुंचाए। शहर के एलीट वर्ग से बातचीत की और कहा कि देश को सही दिशा में ले जाने के लिए सही बटन इस चुनाव में दबाना होगा।

मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव की जनसभा

इसके साथ-साथ मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने सीर गोवर्धनपुर में संत रविदास की जन्मस्थली पर मत्था टेकने के बाद जनसभा का आयोजन किया और जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि बाबा विश्वनाथ की नगरी में प्रधानमंत्री स्वयं चुनाव लड़ रहे हैं। मुझे संतोष है कि इस बार यहां की जनता उन्हें जीत के एक बड़े मार्जिन से विजयी बनाकर दिल्ली भेज रही है।

आज वाराणसी में गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी करेंगे अलग-अलग जनसभा

बता दें कि रविवार की शाम वाराणसी पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार की सुबह 10 बजे काल भैरव मंदिर पहुँचे फिर उसके बाद विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद लक्सा में मारवाड़ी समाज के साथ बैठक में शामिल हुए। इसके बाद शाम में बुनकरों से संवाद करेंगे और फिर प्रभावी मतदाता सम्मेलन में सरोजा पैलेस कबीरचौरा में शिरकत करेंगे। जिसके बाद गृहमंत्री अमित शाह दोपहर के तीन बजे चंदौली लोकसभा सीट के वाराणसी में पड़ने वाले गोसाईगंज इलाके में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर बाद वाराणसी में दो कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। योगी के इस सम्मेलन में अधिवक्ता भी शामिल हैं।

इसके साथ-साथ पार्टी के अल्पसंख्यक नेता भी वाराणसी पहुंच रहे हैं। भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी भी वाराणसी में ही हैं। जो अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों में भाजपा के पक्ष में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।

Exit mobile version