Site icon UP की बात

Jhansi LS ELECTION 2024: भाजपा के अनुराग शर्मा 2.05 अरब के मालिक, 5 साल में करोड़ों का इजाफा

BJP's Anurag Sharma owns Rs 2.05 billion, increase of crores in 5 years

BJP's Anurag Sharma owns Rs 2.05 billion, increase of crores in 5 years

Jhansi LS ELECTION 2024: आम चुनाव के तहत झांसी संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं सांसद अनुराग शर्मा और उनकी पत्नी के पास 2 अरब 5 करोड़ रुपए की कुल संप​त्ति है। दोनों के के स्वामित्व में एक-एक ट्रक है, जबकि अनुराग एक कार के मालिक हैं।

बता दें कि बीते 5 साल के अंतर्गत सांसद दंपती के संपत्ति में करीब 83 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। वहीं दोनों के पास लगभग 5 करोड़ रुपए के जेवरात भी हैं। उन्होंने यह जानकारी अपने नामांकन पत्र के हलफनामें में बताया है। झांसी में 5वें चरण के तहत 20 तारीख को मतदान होना है जिसके लिए नामांकन जारी है।

पत्नी से ज्यादा है अनुराग के पास आभूषण

भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने सोमवार और फिर मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दा​खिल किया। जिसमें उन्होंने अपनी संप​त्ति का ब्योरा भी दिया। नामांकन पत्र के अनुसार उनके और पत्नी पूनम के पास 2.05 अरब रुपए की संप​त्ति है। इसमें अनुराग के पास 63.79 करोड़ की चल और 83.70 करोड़ रुपए की अचल संप​त्ति है। जबकि पत्नी के पास 25.34 करोड़ रुपए की चल और 33.10 करोड़ की अचल संपत्ति है। अनुराग के पास 2.87 करोड़ रुपए के सोने के आभूषण और 4.68 लाख की चांदी की वस्तुएं हैं। उनकी पत्नी के पास 1.98 करोड़ के स्वर्णाभूषण और 42.14 लाख रुपए की चांदी की वस्तुएं हैं।

सांसद दंपती के पास 3 वाहन

अनुराग शर्मा के पास 7.55 लाख रुपए नकदी, 2013 मॉडल की एक कार और 2019 मॉडल का ट्रक है। वहीं, पत्नी के पास 6.62 लाख रुपए नकदी और 2021 मॉडल का एक ट्रक है। अनुराग ने वि​​भिन्न कंपनियों में 47.49 करोड़ और पत्नी ने 19.05 करोड़ रुपए निवेश कर रखा है।

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने अपनी और पत्नी की चल-अचल संप​त्ति 1.22 अरब रुपए बताई थी। पिछले पांच सालों में उनकी संप​त्ति में लगभग 83 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है।

Exit mobile version