आम चुनाव का पहला चरण बस डेढ़ हफ्टे की दूरी पर है ऐसे में गौतमबुद्ध नगर का राजनीतिक पारा उबाल मार रहा है। ऐसे में पहले चरण के संसदीय सीटों पर राजनेताओं का लोगों से मिलना और प्रचार प्रसार करके अपने पार्टी के बारे में, उनके नीतियों के बारे में लोगों के बीच जाकर बताना शुरू कर दिया है। ऐसे में स्थिति यह उत्पन्न हो गई है कि भाजपा जैसी पार्टियों ने गौतमबुद्ध नगर जैसी संसदीय सीटों पर अपने प्रचारक की फौज को उतार दिया है। जबकि अन्य पार्टियों में अभी खामोशी दिख रही है।
गौतमबुद्ध नगर से पहले ही भाजपा ने स्टार प्रचारक का नाम बता रखा है जिनमें से कई प्रचारक चुनाव के समय यहीं पर रहेंगे और चुनाव की रूपरेखा को देखेंगे। जबकि सपा और बसपा से जुड़े प्रचारक यहां चुनाव के अंतिम रूप में यहां आ सकते हैं जिसके बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है।
गौतमबुद्ध नगर के तहत 5 विधानसभा सीटें आती हैं
गौतमबुद्ध नगर के अंतर्गत पांच विधानसभा सीटें जेवर , दादरी, नोएडा, सिंकदराबाद और खुर्जा आती है। 16 मार्च को चुनाव अचार संहिता लगी और 28 से यहां नामांकन शुरू हुए। यहां से 34 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। जिसमें 15 का नामांकन सही पाया गया। इनको सिंबल दिए गए। पर चुनावी समर में तीन प्रमुख पार्टियां ही इस सीट पर सामने आई है। जिसमें दो बार की लोकसभा चुनाव में जीत चुके भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा एक बार की विजेता बसपा रही है लेकिन यहां से सपा ने अब तक अपना खाता नहीं खोला है। जबकि दूसरी बार यहां गठबंधन से अपना प्रत्याशी उतारा है।
1 से 8 अप्रैल तक भाजपा के नेता का गौतमबुद्ध नगर दौरा कर चुके हैं
प्रचार और प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने की जहां तक बात है विगत आठ दिनों में भाजपा ने प्रचारक की फौज यहां उतार दी है। 1 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रबुद्ध सम्मेलन में यहां आ चुके है। डॉक्टर महेश शर्मा के नामांकन के दौरान यहां उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी अपनी उपस्थिथि दर्ज करवा चुके हैं। इसी के साथ भाजपा ने पिछले 8 दिनों में लोगों से मिलने और प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने के लिए पूरी फौज को मैदान में उतार दिया।
इसी तरह शनिवार को बूथ सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्या शामिल हुए। इससे पहले 2 अप्रैल को इंडी गठबंधन की जनसभा पर पलटवार करके आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने यहीं से प्रेस वार्ता की बूथ सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के साथ शामिल हुए थे। जबकि रविवार को स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी तक के नेता, डॉक्टर महेश शर्मा के लिए लोगों से वोट मांग चुके है।
वहीं इस सीट की खास बात ये है कि गौतमबुद्ध नगर से राज्य सभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर और विधायक पंकज सिंह भी डॉक्टर महेश शर्मा के लिए लोगों से वोट उनके पार्टी के पक्ष में देने का संबोधन कर चुके हैं। आपको बता दें कि पहले फेज के मतदान हो जाने के बाद गौतमबुद्ध नगर में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह यहां प्रचार करने आ सकते है फिलहाल अभी तक इस सूचना का पुख्ता सबूत नहीं मिला है।
बुलंदशहर से किया बसपा प्रत्याशी के लिए प्रचार, सपा-कांग्रेस गठबंधन का खेमा खाली
हालांकि चुनाव आचार संहिता के 20 दिन बाद भी अभी तक, सपा-कांग्रेस गठबंधन से कोई भी दिग्गज नेता इस संसदीय सीट पर प्रचार करने नहीं पहुंचा है। जिसके संदर्भ में सपा नेताओं का कहना है कि उनके यहां स्टार प्रचारक की कमी नहीं है पर इसपर अभी वे रणनीति बना रहे हैं और बहुत जल्द ही गौतमबुद्ध नगर से बड़े चेहरे आपको दिखाई देंगे। वहीं अभी बसपा सुप्रीमों मायावती के भतीजे आकाश आनंद बुलंदशहर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे।
उन्होंने बुलंदशहर के रैली से ही गौतमबुद्ध नगर के बसपा प्रत्याशी के पाले में वोट देने की अपील की थी। वहीं ये भी खबर मिली है कि पहले चरण के चुनाव के बाद 20 अप्रैल को बसपा प्रमुख मायावती भी बुलंदशहर में बड़ी जनसभा को संबोधन कर सकती हैं। इन गिने-चुने रैलियों को छोड़ दें तो इन आठ दिनों में बसपा प्रत्याशी के लिए गौतमबुद्ध नगर संसदीय सीट से वोट मांगने के लिए कोई दिग्गज नेता नहीं गया है। जबकि भाजपा के पार्टी सदस्य और राजनेता लगातार आमलोगों के रेंज में बने हुए हैं।