1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lko News: उत्तर प्रदेश में भाजपा की ‘ऑपरेशन दलित’ मुहिम, अंबेडकर जयंती से शुरू होगा अभियान

Lko News: उत्तर प्रदेश में भाजपा की ‘ऑपरेशन दलित’ मुहिम, अंबेडकर जयंती से शुरू होगा अभियान

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब ‘ऑपरेशन दलित’ अभियान शुरू करने जा रही है, जिसकी शुरुआत 13 अप्रैल से डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर होगी।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Lko News: उत्तर प्रदेश में भाजपा की ‘ऑपरेशन दलित’ मुहिम, अंबेडकर जयंती से शुरू होगा अभियान

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब ‘ऑपरेशन दलित’ अभियान शुरू करने जा रही है, जिसकी शुरुआत 13 अप्रैल से डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर होगी। यह रणनीतिक अभियान प्रदेश के दलित मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने और उन्हें कांग्रेस के मुकाबले भाजपा की नीतियों के प्रति जागरूक करने के लिए तैयार किया गया है।

बस्ती-बस्ती में दलित समाज से संवाद की तैयारी

भाजपा इस मुहिम के अंतर्गत 15 से 25 अप्रैल के बीच प्रदेश के प्रत्येक जिले में बस्तियों और मोहल्लों में गोष्ठियां आयोजित करेगी। इन गोष्ठियों के माध्यम से पार्टी का प्रयास होगा कि दलित समुदाय से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी अपेक्षाओं को समझा जाए और उन्हें भाजपा की योजनाओं व कार्यक्रमों से अवगत कराया जाए।

इन आयोजनों का केंद्र बिंदु यह रहेगा कि किस तरह भाजपा ने दलित समाज को सशक्त बनाने के लिए योजनाएं लागू कीं और कैसे कांग्रेस काल में दलित समाज को केवल वोट बैंक के रूप में देखा गया।

योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में होंगी प्रदेश स्तरीय कार्यशालाएं

इस अभियान के तहत प्रदेश स्तरीय कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी, जिनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कार्यशालाओं का आयोजन 13 अप्रैल से ‘भागीदारी भवन’ में शुरू होगा। इन बैठकों और कार्यशालाओं में भाजपा दलित समुदाय के साथ संवाद को और अधिक मजबूत बनाने पर विशेष जोर देगी। इन कार्यशालाओं में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी भाग लेंगे।

कांग्रेस को घेरने की रणनीति, भाजपा के साथ दलितों की भागीदारी पर ज़ोर

‘ऑपरेशन दलित’ केवल एक जनसंपर्क अभियान नहीं बल्कि राजनीतिक संवाद का माध्यम होगा। भाजपा इन आयोजनों में दलितों को यह समझाने का प्रयास करेगी कि कांग्रेस ने किस प्रकार उनके अधिकारों को बाधित किया और भाजपा ने उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए कैसे कार्य किया।

कार्यक्रमों में यह बताया जाएगा कि भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं—जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान भारत योजना—से दलित समाज को कैसे लाभ मिला है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...