1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Loksabha Election 2024: आगामी आम चुनाव के लिए भाजपा की स्पेशल 20 टीम, प्रधानमंत्री संभालेंगे जिम्मेदारी

Loksabha Election 2024: आगामी आम चुनाव के लिए भाजपा की स्पेशल 20 टीम, प्रधानमंत्री संभालेंगे जिम्मेदारी

भाजपा ने आगामी आम चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की 10 लोकसभा सीटों से अपने स्पेशल-20 टीम के मैदान में उतारा है। इसका ऐलान कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने किया है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Loksabha Election 2024: आगामी आम चुनाव के लिए भाजपा की स्पेशल 20 टीम, प्रधानमंत्री संभालेंगे जिम्मेदारी

भाजपा ने आगामी आम चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की 10 लोकसभा सीटों से अपने स्पेशल-20 टीम के मैदान में उतारा है। इसका ऐलान कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने किया है। इस स्पेशल टीम की मदद से मोदी के रैली से लेकर कोष व्यवस्था, नमो ऐप व अन्य माइक्रो डोनेसन तक के कार्यभार को संभाला जाना है। इस टीम के मुख्य रूप से प्रधानमंत्री मोदी लीड करेंगे।

स्पेशल-20 टीम मे कई दिग्गज नाम हैं शामिल

इस स्पेशल 20 टीम में किसी-किसी टीम में चार, तो किसी टीम में दो कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वही इस सूची में ऐसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं जिनका राजनीतिक गलियारों यहां तक की भाजपाइयों के बीच काफी फेमस रहे हैं।

ये होगी जिम्मेदारी

प्रमुख समितियों के क्रियान्वयन के साथ-साथ कोष व्यवस्था, सामाजिक टोली संपर्क, कार्यालय व्यवस्था प्रमुख, प्रवासी कार्यकर्ता समन्वय, प्रचार-प्रसार, लाभार्थी संपर्क, आईटी, सोशल मीडिया, मीडिया सेंटर, वीडिया वैन, नमो एप के साथ कई अन्य विभाग को बनाया गया है।

कुछ प्रमुख विभागों के पदाधिकारी के नाम

  • बूथ प्रबंधन कार्य प्रमुख अधिकारी: पूनम द्विवेदी, दिलीप गुप्ता, वीरेंद्र तिवारी, दिनेश मौर्य।
  • मोर्चा अभियान प्रमुख अधिकारी: अनीता गुप्ता, जयप्रकाश कुशवाहा, ओमप्रकाश बक्सरिया, विनीत सोनकर, अनुभा सिंह सोलंकी।
  • रैली विभाग प्रमुख अधिकारी: आनंद राजपाल, सुनील तिवारी, देवेंद्र देव गुप्ता, संदीपन अवस्थी, राजेश भदौरिया, प्रमोद अग्रहरि, पवन पांडेय।
  • संगठनात्मक बैठक व प्रवास अधिकारी: रामकिशोर साहू, पवन प्रताप सिंह, नारायण भदौरिया, गिरिजेश मिश्रा।
  • अतिथि स्वागत अधिकारी: शिव महेश दुबे, सुनील बजाज, मोहित पांडेय, अवधेश त्रिपाठी।
  • वाहन व्यवस्था अधिकारी: प्रमुख संत विलास शिवहरे, चंद्रकुमार गंगवानी, बृजेंद्र मक्कड़, ज्योति शुक्ला।
  • विचार परिवार समन्वय प्रमुख अधिकारी: संजीव उपाध्याय, आयुष्मान सोनकर।
  • विस्तारक अधिकारी: संजीव उपाध्याय, अखिलेश वाजपेयी, आलोक शुक्ला।
  • सहयोगी दलों से समन्वय प्रमुख अधिकारी: अशोक मिश्रा, लज्जाराम यादव।
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...