ललितपुर के जिलाधिकारी के कड़े निर्देश के बावजूद खाद की कालाबाजारी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। महरौनी में खाद की कालाबाज़ारी का वीडियो वायरल है जिसमे दुकानदार खाद को 1450 रूपए में बाहर से मंगाने की बात कह रहा है। दुकानदार एक बोरी का दाम 1450 रुपये बता रहा है। जब ग्राहक डीएपी की मांग करता है तो उपलब्ध न होने की बात कहता है।
साद का यह मामला कस्बा महरौनी में टीकमगढ़ रोड़ स्थित जैन खाद भंडार का है जहां किसानों को खाद ओवर रेट बेची जा रही है। पूरे ललितपुर में खाद व्यापारियों द्वारा ओवर रेट में खाद बेचीं जा रही है, जिसके चलते किसानों ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। किसानों का कहना है कि प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
गौरतलब है जिलाधिकारी ने खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने और काला बाज़ारी रोकने के लिए सख्त निर्देश दे रखे है इसके बाबजूद कालाबाज़ारी करने वाले दुकानदारों के हौंसले बुलंद है और किसानो को महंगी दरों पर खाद बेचने की घटनाये सामने आ रही है।