1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP NEWS : नोएडा अथॉरिटी में बोर्ड की बैठक शुरू, कई मुद्दों पर हो रही चर्चा

UP NEWS : नोएडा अथॉरिटी में बोर्ड की बैठक शुरू, कई मुद्दों पर हो रही चर्चा

नोएडा अथॉरिटी में बोर्ड की बैठक शुरू गई है। प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह बैठक ले रहे हैं। बैठक में अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम समेत बोर्ड के अन्य सदस्यों के साथ कई अधिकारी मौजूद हैं। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हो रही है और कई प्रस्ताव पारित होंगे।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
UP NEWS : नोएडा अथॉरिटी में बोर्ड की बैठक शुरू, कई मुद्दों पर हो रही चर्चा

नोएडाः नोएडा अथॉरिटी में बोर्ड की बैठक शुरू गई है। प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह बैठक ले रहे हैं। बैठक में अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम समेत बोर्ड के अन्य सदस्यों के साथ कई अधिकारी मौजूद हैं।

बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हो रही है और कई प्रस्ताव पारित होंगे। बैठक में कुल 24 प्रस्तावों को शामिल किया गया है। बैठक में सिविल पब्लिक हेल्थ, ग्रुप हाउसिंग, लैंड एवं कॉमर्सियल से जुड़े प्रस्ताव रखे जा रहे हैं।

किसानों से संबंधित 10 प्रतिशत लैंड का मुद्दा भी शामिल

किसानों से संबंधित 10 प्रतिशत लैंड का मुद्दा भी बोर्ड में रखा जा रहा है। हालांकि हाई पॉवर कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में 10 प्रतिशत लैंड की मांग को खारिज कर दिया।

इसके बाद उन किसानों को राहत देने की बात है जिन्होंने मुआवजा उठाने के बाद 10 प्रतिशत के हिसाब से पैसा जमा किया है। ऐसे करीब 69 किसान हैं। जिनको विकसित भूखंड दिए जाएंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...