Site icon UP की बात

Uttar Pradesh Politics: ‘ब्राह्मण सिर्फ वोट बैंक नहीं हैं..’ शुभम द्विवेदी पर अखिलेश यादव के बयान से भड़के सुभासपा नेता

Uttar Pradesh Politics: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के व्यापारी शुभम द्विवेदी को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर सियासत तेज हो गई है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला है और उनके ब्राह्मण प्रेम को “ढोंग” करार दिया है।

‘वोट चाहिए तो ब्राह्मण सम्मेलन, मदद मांगने पर दूरी’- सुभासपा

सुभासपा प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने कहा कि जब अखिलेश यादव को ब्राह्मणों का वोट चाहिए होता है, तो वह बड़े-बड़े ब्राह्मण सम्मेलन कराते हैं, परशुराम जयंती पर बैनर-पोस्टर लगवाते हैं। लेकिन जब ब्राह्मण समाज की मदद की बात आती है, तब वह पीछे हट जाते हैं।

पीयूष मिश्रा ने कहा कि शुभम द्विवेदी की शहादत के बाद अखिलेश यादव का यह कहना कि “मेरा उनसे कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं है”, बेहद शर्मनाक है। मिश्रा ने सवाल किया कि क्या ब्राह्मण सिर्फ वोट बैंक हैं? क्या मानवीय संवेदनाओं का कोई महत्व नहीं रह गया?

शुभम द्विवेदी मामले में अखिलेश के बयान पर बवाल

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में कानपुर के व्यापारी शुभम द्विवेदी की जान चली गई थी। शुभम अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए थे। हमले में उनकी पत्नी एशन्या भी घायल हो गई थीं। एशन्या ने सरकार से शुभम को शहीद का दर्जा देने की मांग की है।

जब अखिलेश यादव से शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मेरा उस परिवार से कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं है।” उन्होंने आगे कहा कि पार्टी के नेताओं को ऐसी घटनाओं में जरूर पहुंचना चाहिए। इस बयान को लेकर विपक्षी दलों ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है।

सुभासपा ने समाजवादी पार्टी पर साधा बड़ा हमला

सुभासपा प्रवक्ता ने कहा कि समाजवादी पार्टी का दोहरा रवैया जनता के सामने आ चुका है। एक तरफ समाजवादी पार्टी ब्राह्मण वोटों को लुभाने के लिए सम्मेलन कराती है, दूसरी तरफ संकट की घड़ी में संवेदनाएं व्यक्त करने से कतराती है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सिर्फ दिखावा है और जनता इसे भली-भांति समझ चुकी है।

Exit mobile version