Site icon UP की बात

Hamirpur News: प्रसव कराने आई महिला से मांगी गई रिश्वत,नहीं देने पर पेपर डस्टबिन में फेंका

सीएम योगी आदित्यनाथ एक ओर अधिकारियों और कर्मचारियों को अच्छे काम के लिए निर्देश दिए हैं, तो वहीं, दूसरी ओर अधिकारी और कर्मचारियों की ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, जिससे सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है। ताजा मामला हमीरपुर जिले से सामने आया है। जहां स्वास्थ्य विभाग के हालात सुधरने के दावे के बीच अवैध वसूली की जा रही है। जबकि योगी सरकार का निर्देश है कि जनता की संतुष्टी ही अधिकारियों और कर्मचारियों के काम का मानक होगा।

हमीरपुर जिले के सरीला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ऐसा मामला सामने आया है, जिसको जानकर हर कोई दंग रह जाएगा। यहां प्रसव कराने आने वाली महिलाओं के परिजनों से जमकर धन उगाही की जा रही है। जिले में ऐसा कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी यहां ऐसे मामले सामने आए हुए हैं। जिसमें खुद डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर और कर्मचारी सुधने का नाम नहीं ले रहे हैं।

जिले के सरीला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव के लिए अस्पताल आने वाली महिला की रास्ते में एंबुलेंस में ही डिलिवरी हो गई। महिला जब अस्पताल पहुंची तो उसे भर्ती करने और इलाज के एवज में अस्पताल प्रशासन ने पैसों की मांग की। महिला के परिजनों का आरोप है कि रिश्वत न देने पर डिलेवरी से संबंधित सारे कागजात डस्टबिन में फेंक दिया गया। मामले की जानकारी जब सीएचसी अधिक्षक को हुई तो उन्होंने तत्काल स्पष्टीकरण मांगते हुए जांच के निर्देश दिए हैं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरीला के सीएचसी अधिक्षक ने कहा कि मुझे आवेदन पत्र मिला है। जिसमें उन्होंने अवगत कराया है कि ये अपनी बहू को लेकर यहां आए थे और इनसे 100 रुपए लिए गए। उन्होंने बताया कि इनके कागज फाड़ने की शिकायत मिली है। इसका संज्ञान लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो आरोपी स्टॉफ हैं उनसे स्पष्टी मांगा गया है। जिसमें जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हमीपुर से संवाददाता कुलदीप धुरिया की रिपोर्ट।

Exit mobile version