Jaunpur News: जौनपुर में आम चुनाव 2024 के मद्देनजर 25 मई को मतदान होना है ऐसे में यहां का सियासी पारा एक अलग ही मोड़ ले चुका है। यहां से सभी राजनीतिक पार्टियां और कार्यकर्ता अपने उम्मीदवारों के लिए अपना पूरा दम-खम लगा दिए हैं। बता दें कि जौनपुर के मछलीशहर संसदीय सीट से प्रत्याशी कृपा शंकर सरोज, बसपा कैडर से जुड़े लोगों के साथ प्रचार अभियान में लगे हैं।
शिक्षा ,स्वास्थ ,यातायात और खेल-कूद के क्षेत्र मेरी पहली प्राथमिकता
कृपा शंकर सरोज ने लोगों से बात करते हुए कहा कि वे आईएस अधिकारी रहे हैं और पीसीएस से प्रोमोशन लेकर सीधे आईएस बना हूं। और वे प्रमोशन वाले अधिकारी नहीं रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि- पंजाब सरकार में विशेष मुख्य सचिव पद से रिटायर हुआ हूं। पंजाब एक विकसित राज्य है और जहां शिक्षा, स्वास्थ्य, यातायात के साथ नौजवानों के लिए खेल कूद की सुविधाएं भी उपलब्ध है।
क्षेत्र की बुरी स्थिति देख मन में होती थी ग्लानि
बसपा प्रत्याशी ने कहा कि यहां कि बुरी व्यवस्था को देख-देखकर उनके मन में हमेशा ग्लानि रहती थी कि काश मैं यहां रहता तो उन्हें और मौका मिलता। फिर वे अपने क्षेत्र में ज्यादा विकास कर सकते और आज वो मौका मिल गया है जिसका आशीर्वाद बहन जी ने मुझे दिया है।
बसपा ने अपने बैनर तले मुझे चुनावी मैदान पर उतारा और मैं चुनाव लड़ रहा हूं। इसी को दृष्टिगत रखते हुए सारे लोग मुझे अपना आशीर्वाद दे रहे हैं। मछलीशहर की जनता अपना समर्थन देते हुए मुझपर भरोसा कर रही है। मेरे जीतने के बाद मै ईमानदारी से इन सभी विषयों पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने किए हुए वादों को पूरा करूंगा।
सेवा मात्र उद्देश्य न कि राजनेता बनना
बसपा प्रत्याशी कृपा शंकर ने कहा कि मैं कभी भी नेता नहीं रहा हूं, न नेता हूं ना ही चुनाव जीतने के बाद नेता बनूंगा। वास्तव में मेरा राजनीति में आने का एक ही प्रयोजन रहा है, कि इतने उच्च पद पर आसीन होने के बाद भी मछलीशहर या जौनपुर क्षेत्र के लिए मैं कुछ भी नही कर पाया था। मेरा सपना था कि मैं अपने क्षेत्र के लिए कुछ जरूर करूं। अब वो मौका बसपा ने मुझे दे दिया है।