1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Loksabha Election 2024: बरेली से बसपा प्रत्याशी मास्टर छोटेलाल गंगवार ने कराया नामांकन दाखिल

Loksabha Election 2024: बरेली से बसपा प्रत्याशी मास्टर छोटेलाल गंगवार ने कराया नामांकन दाखिल

Bareilly Loksabha Election 2024: बरेली लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी मास्टर छोटेलाल गंगवार ने मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान बसपा के महानगर अध्यक्ष समेत कई नेता व समर्थक मौजूद रहे।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Loksabha Election 2024: बरेली से बसपा प्रत्याशी मास्टर छोटेलाल गंगवार ने कराया नामांकन दाखिल

Bareilly Loksabha Election 2024: बरेली लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी मास्टर छोटेलाल गंगवार ने मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान बसपा के महानगर अध्यक्ष समेत कई नेता व समर्थक मौजूद रहे।

इस दौरान बसपा लोकसभा प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार ने कहा कि इस बार वह पूरी तैयारी से चुनावी मैदान में है। उन्होंने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी कि जिले में कृषि विद्यालय खुलवाने की।

बरेली कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा दिलवाएंगे

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बरेली कॉलेज काफी प्राचीन कॉलेज में गिना जाता है। चुनाव जीतने के बाद वह बरेली कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा भी दिलवाएंगे। इसके साथ ही कई बंद फैक्ट्री को शुरू करना उनकी प्राथमिकता रहेगी, जिससे शहर के युवाओं को रोजगार मिले।

आगरा विश्वविद्यालय से बीएससी और बीएड की डिग्री लेने वाले बसपा प्रत्याशी छोटेलाल की ओर से दाखिल शपथ पत्र के मुताबिक उनके खिलाफ थाना नवाबगंज में धोखाधड़ी, अमानत में खयानत (गबन) समेत कई मामले दर्ज हैं। धारा 356 यानी बल प्रयोग कर चोरी का मामला भी है।

उन्होंने 2023-24 में वार्षिक आय 4.41 लाख दिखाई है। उनके पास 50 हजार रुपये कैश है, इसके अलावा तीन बैंक खातों में 57 लाख 81 हजार 533 रुपये हैं। उन्होंने कोई बीमा पॉलिसी नहीं ले रखी है। उद्योग-धंधे या शेयर मार्केट में भी पैसा नहीं लगाया है। उनके पास 2.95 लाख रुपये कीमत की एक टाटा सफारी है। सोने-चांदी के जेवरात हैं न कोई असलहा।

उनकी कुल चल संपत्ति 61 लाख 26 हजार 533 रुपये और अचल संपत्ति एक करोड़ 67 लाख 36 हजार 900 रुपये की है। इसमें चेना गांव में कृषि योग्य जमीन, प्लॉट, पैतृक मकान, दो खुद के खरीदे हुए मकान शामिल हैं। उन पर बैंक का 48 लाख 30 हजार का कर्ज भी है। उन्होंने शिक्षा विभाग और विधायकी की पेंशन और कृषि को अपनी आय का स्रोत बताया है। बसपा प्रत्याशी ने शपथपत्र में पत्नी और बच्चों की संपत्ति का जिक्र नहीं किया है। वह सोशल मीडिया पर भी सक्रिय नहीं हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...