Site icon UP की बात

LS Election 2024: जौनपुर से बसपा ने सांसद श्याम सिंह को मैदान पर उतारा, कला रेड्डी का कटा टिकट

BSP fields MP Shyam from Jaunpur, Kala Reddy's ticket canceled

BSP fields MP Shyam from Jaunpur, Kala Reddy's ticket canceled

LS Election 2024: जौनपुर लोकसभा सीट पर राजनीतिक उठा पटक जारी है। बसपा ने अपना प्रत्याशी जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्री कला रेड्डी को बनाया था। लेकिन नामांकन के आखिरी दिन जौनपुर-2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले श्याम सिंह यादव को अपना प्रत्याशी बनाकर एक बड़ा दाव खेल दिया है।

बसपा ने श्याम सिंह पर फिर से भरोसा जताया

वहीं 2 दिन से लगातार जौनपुर लोकसभा चुनाव की चर्चा तेज थी कि जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्री कला रेड्डी का बसपा से टिकट कट जाएगा। लेकिन जिस तरीके से आज श्याम सिंह यादव ने बताया कि पार्टी एक बार फिर मुझ पर भरोसा जताया है। आज नामांकन का आखिरी दिन है।

बसपा प्रत्याशी रही श्री कला रेड्डी ने 1 मई को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। उसी दिन जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को बरेली जेल से रिहा किया गया था। लगातार जौनपुर की राजनीति में सक्रिय थे। लेकिन आज बसपा की तरफ से आए इस फैसले ने जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को मानो एक बड़ा झटका दे दिया है।

जौनपुर लोकसभा सीट से श्याम सिंह चुनाव मैदान में

जौनपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने बाबू सिंह कुशवाहा को अपना प्रत्याशी बनाया तो वहीं भाजपा ने कृपा शंकर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। बसपा की तरफ से जिस तरीके से लगातार प्रचार-प्रसार श्री कला रेड्डी को चुनावी मैदान उतारा था। लेकिन बसपा ने आखिरी नामांकन के दिन अपने पुराने 2019 लोकसभा के चुनाव जीते सांसद श्याम सिंह यादव को एक बार फिर भरोसा जताया है। श्याम सिंह यादव एक बार फिर जौनपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में होंगें।

Exit mobile version