1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Loksabha Election 2024: बसपा ने मछलीशहर संसदीय सीट से रिटायर्ड IAS कृपाशंकर सरोज को प्रत्याशी बनाया

Loksabha Election 2024: बसपा ने मछलीशहर संसदीय सीट से रिटायर्ड IAS कृपाशंकर सरोज को प्रत्याशी बनाया

Loksabha Election 2024: आगामी आम चुनाव 2024 के तहत मछलीशहर सुरक्षित संसदीय सीट से बसपा ने रिटायर्ड IAS कृपा शंकर सरोज को उम्मीदवार के रूप में मैदान पर उतारा है। शंकर सरोज मछलीशहर के सोनइता गांव से ताल्लुख रखते हैं।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Loksabha Election 2024: बसपा ने मछलीशहर संसदीय सीट से रिटायर्ड IAS कृपाशंकर सरोज को प्रत्याशी बनाया

Loksabha Election 2024: आगामी आम चुनाव 2024 के तहत मछलीशहर सुरक्षित संसदीय सीट से बसपा ने रिटायर्ड IAS कृपा शंकर सरोज को उम्मीदवार के रूप में मैदान पर उतारा है। शंकर सरोज मछलीशहर के सोनइता गांव से ताल्लुख रखते हैं।

पंजाब राज्य में थे IAS

कृपाशंकर सरोज पंजाब में IAS पद पर रह चुके हैं। वे 2023 में पंजाब सरकार के विशेष सचिव पद से रिटायर हुए हैं। इनका परिवार काफी पढ़ा लिखा है। इनका बड़ा बेटा सुप्रीम कोर्ट में वकील है तो छोटा बेटा रेलवे में चीफ इंजीनियर के पद पर आसीन है। वहीं इनकी एक बेटी भी है जो कनाडा में डॉक्टर के पद पर हैं।

सरोज के बारे में

किसान परिवार से संबंधित होने के कारण सरोज ने अपनी शुरुआती शिक्षा गांव के ही प्राइमरी स्कूल से की थी। उसके बाद इलाके में ही स्थित शाहपुर इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई उन्होंने पूरी की।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई करने के बाद UPSC के पढ़ाई की तैयारी में लग गए। फिर उन्होंने भगत सिंह विश्वविद्यालय जो कि मंडी गोविंदगढ़, पंजाब में स्थित है से, स्नातक की परीक्षा पास की। सिविल सेवा परीक्षा 1985 में उन्होंने दिया और पहले ही प्रयास में वे सफल भी हुए। फिर 1986 में IAS एलाइड को ज्वाइन कर लिया और अगस्त 1989 में पूरी तरह से IAS ज्वाइन करने के बाद उन्हें पंजाब राज्य आवंटित किया गया था। सरोज ने पंजाब काडर में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए 31 मार्च 2023 को विशेष सचिव पद से रिटायर हो गए।

Politicians have their eyes fixed on Deoria regarding Mayawati's next step

रिटायर होने के बाद राजनीति में आने का मन, बसपा से टिकट

रिटायर होने के बाद कृपाशंकर सरोज ने राजनीतिक क्षेत्र में आने का अपना प्लान बनाया। बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर के आदर्शों और पथ पर चलने हुए कृपाशंकर सरोज ने बसपा सुप्रीमों मायावती से मुलाकात किया और लोकसभा चुनाव के राजनीतिक रण क्षेत्र में चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा बताई। उल्लेखनीय है कि बसपा को आगामी चुनाव के लिए अपने ही समाज से किसी काबिल नेता को मैदान में लाने की आवश्यकता थी ऐसे में सरोज को मछलीशहर सुरक्षित संसदीय सीट से उम्मीदवार के रूप में उतारकर दोनों के ही भावनाओं को सहारा दिया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...