1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP 2024 Parliamentary Polls : सोशल इंजीनियरिंग पर एक बार फिर लगाएगा दांव बसपा

UP 2024 Parliamentary Polls : सोशल इंजीनियरिंग पर एक बार फिर लगाएगा दांव बसपा

2024 के उत्तर प्रदेश में होने जा रहे संसदीय चुनाव में हमेशा की तरह सोशल इंजीनियरिंग का कार्ड खेलने वाली बहुजन समाजवादी पार्टी एक बार फिर बड़ा गेम खेलने जा रही है। अपने दम पर चुनाव लड़ने का दम -ख़म लिए व इस बार किसी सहयोगी दल पर भरोसा न कर वह अपने दम पर उत्तर -प्रदेश जैसे अहम् चुनावी राज्य में किला फतह का मन बना लिया है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
UP 2024 Parliamentary Polls : सोशल इंजीनियरिंग पर एक बार फिर लगाएगा दांव बसपा

UP 2024 Parliamentary Polls : उत्तर -प्रदेश जैसे अहम् चुनावी राज्य में बहुजन समाजवादी पार्टी ने जो कि सोशल इंजीनियरिंग के समीकरण को फिक्स कर यहाँ की सत्ता में पहुंच बनाई थी और प्रदेश के शासन में भी रही इस बार किसी को साथ न लेकर अकेले चलने का मन बना लिया है।

पिछले कई बार बेहतर प्रदर्शन नहीं करने के बावजूद उसके हौंसले सांतवे आसमान पर हैं और इसकी एक झलक पार्टी सुप्रीमो मायावती के इरादों में बखूबी झलक जाती है। ऐसे में जब देश की छोटी व बड़ी पार्टियां या तो एनडीए या फिर इंडिया गठबंधन का दामन थामने को आतुर हैं , भरोसेमंद साथी नहीं मिलने की वजह से पार्टी ने 2024 का चुनावी महासफर अपने ही दम पर फतह करने का मन बना लिया है।

अपने पार्टी कैडर पर मुझे है पूरा भरोसा : मायावती

इसी क्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती का बयान आया है कि उनकी पार्टी ने 2024 के चुनाव में अकेले चलने का मन बना लिया है जिसने सबको चौंका भी दिया है। इससे विरोधी दलों के समीकरण पूरी तरह गड़बड़ाने के चांस हैं। अपने मजबूत पार्टी कैडर पर भरोसा जताते हुए मायावती ने लगभग हुंकार भरते कहा कि उसे इस बात की जरा सा भी फ़िक्र नहीं है कि कौन उनके साथ है और कौन नहीं क्योंकि उसे अपने मजबूत कैडर पर पूरा -पूरा भरोसा है जो उसे 2024 के चुनावी महासफर में अवश्य जीत दिलाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...