Site icon UP की बात

Noida News: ग्रेटर नोएडा में अवैध विला प्रोजेक्ट पर चला बुलडोजर, ‘रामायणम विला’ को किया गया ध्वस्त

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए गांव अच्छेजा में बन रहे ‘रामायणम विला’ प्रोजेक्ट को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। यह निर्माण थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर अवैध रूप से किया जा रहा था।

खसरा संख्या 1420 और 1421 पर हो रहा था अवैध निर्माण

प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, अवैध निर्माण खसरा संख्या 1420 और 1421 पर किया जा रहा था। इस भूमि पर न तो कोई वैध अनुमति ली गई थी और न ही किसी नियमन या मानक का पालन किया गया था। प्रोजेक्ट के तहत विला और कॉम्प्लेक्स का निर्माण हो रहा था, जिसे पूर्ण रूप से गैरकानूनी घोषित किया गया।

ध्वस्तीकरण के दौरान रही भारी पुलिस बल की मौजूदगी

किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्राधिकरण ने भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच इस अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया। मौके पर तैनात पुलिस और प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने बुलडोजर की मदद से निर्माण स्थल को पूरी तरह साफ कर दिया।

अधिकारियों की चेतावनी: अवैध निर्माण पर नहीं होगी कोई रियायत

प्राधिकरण अधिकारियों ने सख्त संदेश देते हुए स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और नियमानुसार संपत्ति को ध्वस्त किया जाएगा।

Exit mobile version